HomeShare Market₹66 से टूटकर 80 पैसा पर आ गया यह शेयर, निवेशकों के...

₹66 से टूटकर 80 पैसा पर आ गया यह शेयर, निवेशकों के 1 लाख घटकर ₹1200 रह गया, अब दिवालिया होगी कंपनी

ऐप पर पढ़ें

Stock Crash: फ्यूचर ग्रुप (Future group) की अधिकतर कंपनियों के शेयर बुरी तरह धराशायी हैं। इसमें से एक शेयर फ्यूचर एंटरप्राइजेज (Future enterprises share) का भी है। यह कंपनी भी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। इस कंपनी के शेयर करीब 100 प्रतिशत तक टूट चुका है। दरअसल, साल 2008 के जनवरी महीने में कंपनी का शेयर भाव 66 रुपये के स्तर पर था, जो अब लुढ़क कर 0.79 पैसे पर आ चुका है। इस शेयर में शुक्रवार को 4.82% की गिरावट दर्ज की गई। यह 52 हफ्ते का लो लेवल भी है। एक साल पहले इसी दिन शेयर का भाव 8.85 रुपये था, जो 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर था।

दिवाला प्रक्रिया में शामिल कंपनी
आपको बता दें कि हाल ही में किशोर बियानी की कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेज को दिवाला समाधान प्रक्रिया में शामिल किया गया है। इसके बाद उधारदाताओं की बकाया राशि की वसूली के लिए फर्म को नीलाम करने की प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी। बीते 7 मार्च को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की मुंबई पीठ ने कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) शुरू करने का आदेश दिया। एनसीएलटी ने कंपनी के मामलों के प्रबंधन के लिए एक समाधान पेशेवर को नियुक्त किया है। सीआईआरपी के शुरू होने के साथ कंपनी का प्रबंधन अब समाधान पेशेवर के पास है और निदेशक मंडल की शक्तियां निलंबित हैं।

20 मार्च का आ रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹33 से 35 रुपये तक, दांव लगाने पर होगा मुनाफा!

निवेशकों का 99% नुकसान
आपको बता दें कि 2008 से लेकर अब तक निवेशकों को 98% का नुकसान हुआ है। इस दौरान अगर किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता और अब तक अपने निवेश को बनाए रखता तो यह रकम मात्र 1200 रुपये रह जाती। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular