HomeShare Market₹650 के पार होगी इस IPO की लिस्टिंग! पहले दिन मिला कैसा...

₹650 के पार होगी इस IPO की लिस्टिंग! पहले दिन मिला कैसा रिस्पॉन्स, जानिए

ऐप पर पढ़ें

Divgi TorqTransfer Systems IPO: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Divgi टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खुल गया है। यह आईपीओ को पहले दिन 12 प्रतिशत सब्सक्राइब्ड हुआ है। ग्रे मार्केट (GMP) में कंपनी के शेयर 65 रुपये के प्रीमियम पर हैं। मतलब ये कि IPO की शेयर बाजार में लिस्टिंग 655 रुपये तक (590+65) पर हो सकती है। बता दें कि आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 560 से 590 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें कि यह आईपीओ 3 मार्च को बंद होने वाला है। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक IPO के तहत की गई 38,41,800 शेयरों की पेशकश पर 4,75,800 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) के सेग्मेंट को 60 प्रतिशत, गैर-संस्थागत निवेशक कैटेगरी में 6 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है।

ये है डिटेल: IPO के तहत 180 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 39,34,243 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है। Divgi टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 185 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई थी। इंगा वेंचर्स और इक्विरस कैपिटल आईपीओ के प्रबंधक हैं। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर 14 मार्च को सूचीबद्ध होंगे।

टाटा है ग्राहक: इस ऑटो पार्ट्स कंपनी के ग्राहकों में टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर शामिल हैं। कंपनी मैनुअल ट्रांसमिशन, डीसीटी, ट्रांसफर केस, टॉर्क कप्लर्स और ऑटो-लॉकिंग हब (एएलएच) आदि का निर्माण करती है। यह कंपनी मुख्य रूप से पैसेंजर और छोटे कॉमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री को पूरा करती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular