ऐप पर पढ़ें
Chavda Infra IPO: चावड़ा इंफ्रा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार 12 सितंबर को खुल गया है और आज गुरुवार 14 सितंबर को बंद हो गया। चावड़ा इंफ्रा आईपीओ का प्राइस बैंड ₹60 से ₹65 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। चावड़ा इंफ्रा आईपीओ का लॉट साइज 2,000 इक्विटी शेयर है। इस इश्यू को 180 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया।
Chavda Infra IPO डिटेल
चावड़ा इंफ्रा आईपीओ जिसकी कीमत ₹43.26 करोड़ है। यह पूरी तरह से 6,656,000 इक्विटी शेयर का एक फ्रेश इश्यू है, बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव (OFS) कंपोनेंट नहीं है। महेश गुणवंतलाल चावड़ा, धर्मिष्ठा महेशकुमार चावड़ा और जोहिल महेशभाई चावड़ा कंपनी के प्रमोटर हैं। चावड़ा इंफ्रा आईपीओ ने सार्वजनिक निर्गम में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 50% शेयर रिजर्व नहीं किए हैं। गैर संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% रिजर्व और खुदरा निवेशकों के लिए 35% रिजर्व है। इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड हैं, जबकि चावड़ा इंफ्रा आईपीओ रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड हैं। कंपनी के लिस्टेड उद्योग सहकर्मी पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड हैं।
यह भी पढ़ें- इस कंपनी को मिल रहे ऑर्डर पे ऑर्डर, शेयरों में लगातार अपर सर्किट, ₹6 पर आया भाव
25 सितंबर को होगी लिस्टिंग
चावड़ा इंफ्रा आईपीओ शेयर आवंटन बुधवार, 20 सितंबर को होगा। जिन लोगों को शेयर आवंटित किए गए हैं, वे उन्हें शुक्रवार 22 सितंबर को उनके डीमैट खातों में मिलेंगे। जिन लोगों को शेयर नहीं मिले, उनके लिए रिफंड प्रक्रिया गुरुवार, 21 सितंबर से शुरू होगी। चावड़ा इंफ्रा आईपीओ शेयर सोमवार, 25 सितंबर को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।
₹201 के भाव पर इस कंपनी ने बेच दिए 6 लाख शेयर, 1618% चढ़ चुका है भाव, निवेशक मालामाल
क्या चल रहा GMP
चावड़ा इंफ्रा आईपीओ जीएमपी आज या ग्रे मार्केट प्रीमियम 60 रुपये प्रीमियम है। यह संकेत है कि टॉपशेयरब्रोकर्स.कॉम के अनुसार, चावड़ा इंफ्रा का शेयर गुरुवार को ग्रे मार्केट में ₹60 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। यानी इसकी संभावित लिस्टिंग प्राइस 125 रुपये हो सकता है। यानी 92.31% का मुनाफा होगा।