HomeShare Market₹65 के पार होगी लिस्टिंग! ग्रे मार्केट में मालामाल कर रहा ये...

₹65 के पार होगी लिस्टिंग! ग्रे मार्केट में मालामाल कर रहा ये IPO, दांव लगाने का आखिरी मौका

ऐप पर पढ़ें

शेरा एनर्जी लिमिटेड (Shera Energy Limited) का आईपीओ 7 फरवरी को निवेश के लिए खुला था। आज 9 फरवरी तक यह सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। बता दें कि यह एक एसएमई आईपीओ (MSE IPO) है, जिसका टारगेट अपने आईपीओ के जरिए ₹35 करोड़ जुटाना है। इसका इश्यू प्राइस बैंड ₹55 – ₹57 है। 

कितना हुआ सब्सक्राइब?
गुरुवार को अंतिम दिन सुबह 11:30 बजे तक, शेरा एनर्जी आईपीओ को रिटेल निवेशकों  की कैटेगरी में 19.86 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 0.01 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) को 22.37 गुना ओवरबुक किया गया। 

बोनस शेयर मिलते ही निवेशकों के 1 बन गए 2 करोड़ रुपये, इस सरकारी कंपनी के शेयर ने कर दिया कमाल 

क्या चल रहा GMP?
बाजार जानकारों के अनुसार, शेरा एनर्जी के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹11 का प्रीमियम यानी जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) कमा रहे हैं। एसएमई स्टॉक के एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अगले सप्ताह शुक्रवार, 17 फरवरी  2023 को बाजार में आने की उम्मीद है। 

 IPO ने किया था कंगाल, अब कर रहा मालामाल, एक्सपर्ट भी कह रहे-लगा दो दांव, बढ़ेगा भाव

आईपीओ की अन्य डिटेल
आईपीओ  का इश्यू साइज 61,76,000 इक्विटी शेयरों तक है, जिसमें 10,48,000 इक्विटी शेयरों तक के फ्रेश  और 51,28,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए पेशकश यानी ओएफएस शामिल हैं। होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। शेख नसीम, ​​शिवानी शेख और ईशा इंफ्रापावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं। कंपनी ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में ₹10.08 करोड़ के कुल 18,00,000 इक्विटी शेयर रखे।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular