ऐप पर पढ़ें
TTML Share Price: टाटा ग्रुप की एक कंपनी अपने निवेशकों को लगातार नुकसान करा रहा है। यह शेयर इस शेयर का नाम टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लि.यानी (TTML) का है। टीटीएमएल के शेयर आज सोमवार को बाजार खुलते ही बीएसई पर लगभग 5% गिरकर 63.55 रुपये पर पहुंच गया था। यह इसका 52 वीक का नया लो प्राइस है। बता दें कि टीटीएमएल का शेयर फिलहाल अपने लाइफ टाइम हाई 290 रुपये से करीबन 78% तक गिर गया है। टाटा ग्रुप का यह शेयर 11 जनवरी 2022 को अपने 52-वीक हाई 291.05 रुपये पर पहुंचा था।
शेयर प्राइस हिस्ट्री
बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, टीटीएमएल के शेयर पिछले कुछ महीनों से लगातार नुकसान में हैं। कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में यह शेयर 23% गिरा है। इस साल YTD में यह शेयर लगभग 31% टूटा है। सालभर में यह शेयर 53.42% लुढ़का है। इस दौरान यह शेयर 137 रुपये से गिरकर वर्तमान प्राइस तक आ गया है। बता दें कि यह एक लार्ज कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैप 12,472.44 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- हिंडनबर्ग विवाद के बाद अडानी का बदला मूड, इस दिग्गज कंपनी के लिए नहीं लगाएंगे बोली
टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है।