ऐप पर पढ़ें
इंजीनियरिंग सिस्टम और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया के IPO की आगामी 12 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग होने वाली है। जिन निवेशकों को भी यह आईपीओ अलॉट हुआ है, उन्हें लिस्टिंग के दिन का बेसब्री से इंतजार है। आइए जानते हैं, ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी के आधार पर आईपीओ की शेयर बाजार में कब लिस्टिंग होगी।
635 के पार लिस्टिंग की उम्मीद: यूनिपार्ट्स इंडिया की ग्रे मार्केट में प्रति शेयर 60 रुपये मुनाफे की उम्मीद है। आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹548-577 प्रति शेयर था। ग्रे मार्केट के हिसाब से देखें तो शेयर की लिस्टिंग 637 रुपये पर हो सकती है।
बता दें कि आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था, इसलिए कंपनी को पब्लिक इश्यू से कोई आय प्राप्त नहीं होगी। ओएफएस में शेयरों की पेशकश करने वालों में प्रमोटर समूह की संस्थाएं: द करण सोनी 2018 सीजी-एनजी नेवादा ट्रस्ट, द मेहर सोनी 2018 सीजी-एनजी नेवादा ट्रस्ट, पामेला सोनी और निवेशक अशोका इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स के अलावा अंबादेवी मॉरीशस होल्डिंग लिमिटेड शामिल हैं।
एंकर निवेशकों में कौन-कौन: कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹251 करोड़ जुटाए। नोमुरा, मॉर्गन स्टेनली, बीएनपी पारिबा, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (एमएफ), आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, इंवेस्को एमएफ, महिंद्रा एमएफ, कार्नेलियन कैपिटल, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एंकर निवेशकों में शामिल हैं।
बता दें कि यूनिपार्ट्स इंडिया इंजीनियर्ड सिस्टम्स और सॉल्यूशंस की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी 25 से अधिक देशों में उपस्थित है।