ऐप पर पढ़ें
शुरुआती कारोबार में ही टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमल 52 हफ्ते के नए लो 62.35 पर आ गया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 290.15 है। टेलीकॉम सेक्टर के इस स्टॉक में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आज यह स्टॉक एनएसई पर सोमवार के बंद भाव 63.80 रुपये की तुलना में 64.05 रुपये पर खुला और 64.50 रुपये के दिन के हाई पर पहुंचा। इसके बाद टीटीएमएल दिन के लो 62.25 रुपये पर आ गया।
₹3950 पर पहुंच सकता है टाटा ग्रुप के इस शेयर का भाव, एक्सपर्ट बाेले-खरीद लो
एनएसई पर सुबह 9:51 बजे के करीब टीटीएमएल 62.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। अगर ऑर्डर बुक की बात करें तो 62.50 से 62.70 के बीच 4,14,817 शेयर खारीदारी के लिए दांव पर लगे थ। वहीं, बिकने के लिए 5,36,021 शेयर 63 रुपये से लेकर 62.80 रुपये के बीच लगे थे।
एक लाख रुपया घटकर हुआ 45000
अगर टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो टीटीएमएल जनवरी 2022 तक निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दे रहा था, लेकिन अब कंगाल कर रहा है। हालत यह है कि पिछले एक साल में इस स्टॉक में लगा एक लाख रुपया घटकर 45000 के करीब रह गया है। इस अवधि में इसने करीब 55 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है।
कंपनी नहीं कमा रही मुनाफा
दरअसल टीटीएमएल पर करीब 18000 करोड़ रुपये का कर्ज है। अगर साल 2019 को छोड़ दें तो पिछले 10 साल में इस कंपनी ने कोई मुनाफा नहीं कमाया है। इसकी आमदनी भी नहीं बढ़ रही है। 11 जनवरी को यह ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये पर पहुंच गया। इस साल अब तक इसने अपने निवेशकों को करीब 33 फीसद का नुकसान कराया है। वहीं, पिछले छह महीने में यह 38 फीसद से अधिक गोता लगा चुका है।