HomeShare Market₹63 का IPO ₹116 पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन निवेशक हुए...

₹63 का IPO ₹116 पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन निवेशक हुए मालामाल, शेयर खरीदने की मची लूट

ऐप पर पढ़ें

Pramara Promotions IPO Listing Today: शेयर बाजार में आज बुधवार 13 सितंबर को प्रमारा प्रमोशन आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। प्रमोशनल प्रोडक्ट्स और गिफ्ट आइटम तैयार करने वाली कंपनी के शेयरों की एनएसई (NSE) पर बंपर लिस्टिंग के साथ शुरुआत हुई हैं। Pramara Promotions के शेयर अपने इश्यू प्राइस 63 रुपये के मुकाबले 76.19% प्रीमियम 111 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी बरकरार रही और यह शेयर 116.65 रुपये पर पहुंच गए। यानी जिन्हें यह आईपीओ मिला होगा, उन्हें लिस्टिंग पर 85% का मुनाफा हो गया। कंपनी के शेयर 5% के अपर सर्किट पर बंद हुए हैं।

IPO को मिला था शानदार रिस्पॉन्स
प्रमारा प्रमोशन IPO शानदार रिस्पॉन्स मिला था और इसे 05 सितंबर 2023 को बोली के करीब 25.64X सबस्क्राइब किया गया था और रिटेल सेगमेंट में 17.01 गुना सब्सक्रिप्शन और नॉन-रिटेल भाग से 33.96 गुना सब्सक्राइब किया गया था। 05 सितंबर 2023 को IPO के बंद होने पर ओवरसब्सक्रिप्शन हुआ  था। आपको बता दें कि प्रमारा प्रमोशन ने अपने आईपीओ के लिए 63 रुपये प्रति शेयर का फिक्स्ड प्राइस तय किया था। इस आईपीओ के लिए 2000 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया था। यानी  इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए कम से कम 1,26,000 रुपये की जरूरत थी। 

इंजीनियरिंग कंपनी को मिला ₹1012 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, 11% चढ़ गया भाव

कंपनी के बारे में
प्रमारा प्रमोशन्स लिमिटेड एक प्रमोशनल मार्केटिंग एजेंसी है, यह 2006 की कंपनी है। यह प्रमोशनल प्रोडक्ट्स और गिफ्ट आइटम के मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग को डिजाइन करने, संकल्पना के व्यवसाय में लगा हुआ है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स), क्यूएसआर (क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स), फार्मा, बेवरेज कंपनियां, कॉस्मेटिक्स, टेलीकॉम और मीडिया सहित उद्योग समूहों हैं। कंपनी ओईएम व्यवस्था के तहत उत्पादों का निर्माण करने की व्यवस्था भी करती है। प्रमारा प्रमोशन लिमिटेड ने अब तक 5,000 से अधिक प्रोडक्ट डिजाइन और निर्मित किए हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular