ऐप पर पढ़ें
ऑटोमोटिव कंपोनेंट का उत्पादन करने वाली कंपनी Divgi TorqTransfer System का आईपीओ अंतिम दिन 5.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 2,08,87,225 शेयर पर 38,41,800 बोलियां प्राप्त हुई थी। कंपनी का आईपीओ 1 मार्च 2023 को ओपन हुआ था और 3 मार्च को क्लोज हुआ था। इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए कल खास दिन है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट कल होना है।
1 शेयर पर 162 प्रतिशत का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते
ग्रे मार्केट में Divgi TorqTransfer System का क्या हाल है?
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार कंपनी के शेयर आज यानी 8 मार्च 2023 को 35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले कंपनी के शेयर 60 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध थे। यानी ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति पहले से कमजोर हुई है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 625 रुपये पर हो सकती है। बता दें, Divgi TorqTransfer Systems के आईपीओ का प्राइस बैंड 560 रुपये-590 रुपये प्रति शेयर है।
संकट के बीच अडानी पावर की मर्ज हुई 6 कंपनियां, खत्म होगा वजूद
Divgi TorqTransfer Systems के आईपीओ का साइज 180 करोड़ रुपये है। कंपनी ने ऑफर फॉर सेल के तहत 39,34,243 शेयरों को बेचने का फैसला किया है। बता दें, एंकर निवेशकों से कंपनी ने 185 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी शेयर बाजारों में 14 मार्च को डेब्यू करेगी।