ऐप पर पढ़ें
Adani group stock to buy: गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर के शेयरों (Adani wilmar) पर दांव लगाना फायदे का सौदा हो सकता है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अनुमान लगाया है कि अडानी विल्मर के शेयरों में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी आने वाली है। बता दें कि अडानी विल्मर के शेयर की कीमत 400 रुपये के स्तर पर है। वहीं, इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 841.90 रुपये है। शेयर का यह भाव 23 सितंबर 2022 को पहुंचा था।
क्या है टारगेट प्राइस
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अडानी विल्मर के शेयर के लिए 625 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। बीएसई पर सोमवार के बंद भाव 400.75 रुपये की तुलना में अडानी समूह के इस शेयर में 56 प्रतिशत की संभावित बढ़ोतरी को दिखाता है। नुवामा ने कहा कि अडानी विल्मर का भारत के एफएमसीजी क्षेत्र में सबसे बड़ा राजस्व वित्त वर्ष 2023 में 58,200 करोड़ रुपये है, जो सालाना आधार पर 7 प्रतिशत अधिक है।
नुवामा के मुताबिक, अडानी विल्मर की खाद्य तेल में बाजार हिस्सेदारी 19.5 प्रतिशत और बासमती चावल में 7.9 प्रतिशत है। वहीं, कोहिनूर के अधिग्रहण के बाद इसकी संभावनाएं बेहतर हुई हैं। फूड और एफएमसीजी सेगमेंट में दो साल में बिक्री 55 प्रतिशत बढ़कर 4,000 करोड़ रुपये हो गई।
हालांकि, नुवामा ने यह भी कहा कि खाद्य तेलों में मूल्य निर्धारण में कटौती एक चिंता का विषय बनी हुई है, लेकिन FY24 में मार्जिन में सुधार होने की संभावना है। नुवामा ने कहा कि अडानी विल्मर के पैकेज्ड तेल और खाद्य पदार्थों की बिक्री में अब ग्रामीण कस्बों की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत है। नुवामा के मुताबिक अडानी विल्मर 1.8 बिलियन से अधिक खुदरा विक्रेताओं तक पहुंचता है और 114 मिलियन से अधिक घरों तक पहुंचता है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)