ऐप पर पढ़ें
Dividend Stock: मिडकैप कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स (maharashtra scooters share) के शेयर कल 30 जून को फोकस में रहेंगे। कंपनी के शेयर कल एक्स-डिविडेंड में कारोबार करेंगे। महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर बुधवार को 5,460 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें कि कंपनी अपने निवेशकों के लिए हाल ही 60 रुपये प्रति शेयर (600%) डिविडेंड देने का ऐलान किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 30 जून 2023 को तय किया गया था।
मार्च तिमाही के नतीजे
कंपनी को Q4FY23 के दौरान परिचालन से कुल राजस्व 9.24 करोड़ रुपये का हुआ। यह Q4FY22 के दौरान दर्ज 10.37 करोड़ रुपये से 10.90% कम है। मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध खर्च 8.02 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की तिमाही के दौरान यह 8.18 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। महाराष्ट्र स्कूटर्स का शुद्ध लाभ Q4FY23 के दौरान ₹0.82 करोड़ रहा, जो कि Q4FY22 के दौरान ₹1.57 करोड़ से 47.77% कम है। मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान महाराष्ट्र स्कूटर्स का ईपीएस ₹0.72 तक पहुंच गया, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह ₹1.37 था।
पैन-आधार लिंक नहीं होने पर अब लगेगा ₹10,000 का जुर्माना, लेकिन इन लोगों के लिए राहत
क्या करती है कंपनी
बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की सहायक कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड बीएसई और भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों पर लिस्टेड है। कंपनी के मौजूदा मैन्यूफैक्चरिंग ऑपरेशनल में विशेष रूप से अन्य क्षेत्रों के अलावा दोपहिया और तिपहिया उद्योगों के लिए प्रेशर डाई कास्टिंग डाई, कास्टिंग, जिग्स और फिक्स्चर का निर्माण शामिल है।