HomeShare Market₹6.29 से ₹14.80 पर पहुंचा Suzlon पहले कर चुका है कंगाल, खरीदने...

₹6.29 से ₹14.80 पर पहुंचा Suzlon पहले कर चुका है कंगाल, खरीदने से पहले पढ़ें यह खबर

ऐप पर पढ़ें

Stock To Buy: सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Share Price) के शेयर में 18 साल पहले निवेश कर अपना पैसा भूल चुके लोग भले ही कंगाल हो चुके हों, लेकिन पिछले एक साल से ये अपने निवेशकों पर धन वर्षा कर रहे हैं। एक साल में यह स्टॉक 135.29 फीसद उछला है। यानी इस पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों के पैसे को दोगुने से अधिक कर दिया है। जबकि, 18 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाने वालों का पैसा अब 12 हजार ही रह गया है। हालांकि, एक साल में यह स्टॉक 6.29 रुपये से 14.80 रुपये पर पहुंचने में कामयाब रहा। अगर आप भी इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले इसकी वित्तीय सेहत, ताकत, अवसर, कमजोरी और खतरों के बारे में जरूर जान लें। 

 84% टूट चुका है अडानी का यह शेयर, अब कंपनी करने जा रही ₹20000 करोड़ का निवेश

सुजलॉन एनर्जी की वित्तीय सेहत: घाटे से मुनाफे में लौटी कंपनी को कारोबारी साल 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी के नतीजे भी अच्छे रहे हैं। मार्च तिमाही में कंपनी को 320 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड मुनाफा हुआ। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 205.52 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। 

सुजलॉन एनर्जी की ताकत

  • यह स्टॉक बढ़ते मोमेंटम स्कोर के साथ पीई Buy जोन में है।
  • निफ्टी 500 में पांच वर्षों में लगातार उच्चतम रिटर्न देने वाले स्टॉक है।
  • मजबूत वार्षिक ईपीएस वृद्धि, कैश फ्लो में सुधार वाला स्टॉक।
  • शेयरधारकों के फंड का प्रभावी ढंग से उपयोग: पिछले 2 वर्षों से इक्विटी पर रिटर्न (आरओई) में सुधार हो रहा है। बढ़ते लाभ मार्जिन के साथ शुद्ध लाभ में वृद्धि (QoQ)
  • बढ़ते लाभ मार्जिन (YoY) के साथ तिमाही शुद्ध लाभ में वृद्धि
  • पिछली तीन तिमाहियों से हर तिमाही राजस्व बढ़ रहा है और पिछली 2 तिमाहियों से हर तिमाही मुनाफा बढ़ रहा है।
  • मुख्य व्यवसाय से कैश जेनरेट करने की मजबूत क्षमता।
  • एक महीने में स्टॉक में 20% से ज्यादा की तेजी आई।
  • मजबूत मोमेंटम: लघु, मध्यम और दीर्घकालिक चलती औसत से ऊपर कीमत।
  • सुजलॉन एनर्जी की कमजोरी : पिछली तिमाही में म्यूचुअल फंड्स ने अपनी शेयरहोल्डिंग घटाई। यह हाई प्रमोटर्स प्लेज वाली कंपनी है। उच्च प्रमोटर स्टॉक प्लेज भी है।

    सुजलॉन एनर्जी में अवसर

  • अंडरवैल्यूड ग्रोथ स्टॉक्स है। 30 दिन का SMA 200 दिन के SMA को पार कर रहा है और वर्तमान कीमत खुले से अधिक है। इसके साथ ही उच्च आरओई और गति के साथ किफायती स्टॉक है।
  • हाई मोमेंटम स्कोर (50 से अधिक तकनीकी स्कोर) और 52 सप्ताह के निचले स्तर से उच्चतम रिकवरी।
  • कम पीई वाला स्टॉक (पीई <=10)
  • आरएसआई मूल्य मजबूती का संकेत देता है
  • हाई वॉल्यूम, हाई रिटर्न, वॉल्यूम शॉकर्स
  • महत्वपूर्ण वॉल्यूम के साथ स्टॉक 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब।
  • (डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

    RELATED ARTICLES

    Most Popular