ऐप पर पढ़ें
Stock To Buy: सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Share Price) के शेयर में 18 साल पहले निवेश कर अपना पैसा भूल चुके लोग भले ही कंगाल हो चुके हों, लेकिन पिछले एक साल से ये अपने निवेशकों पर धन वर्षा कर रहे हैं। एक साल में यह स्टॉक 135.29 फीसद उछला है। यानी इस पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों के पैसे को दोगुने से अधिक कर दिया है। जबकि, 18 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाने वालों का पैसा अब 12 हजार ही रह गया है। हालांकि, एक साल में यह स्टॉक 6.29 रुपये से 14.80 रुपये पर पहुंचने में कामयाब रहा। अगर आप भी इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले इसकी वित्तीय सेहत, ताकत, अवसर, कमजोरी और खतरों के बारे में जरूर जान लें।
84% टूट चुका है अडानी का यह शेयर, अब कंपनी करने जा रही ₹20000 करोड़ का निवेश
सुजलॉन एनर्जी की वित्तीय सेहत: घाटे से मुनाफे में लौटी कंपनी को कारोबारी साल 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी के नतीजे भी अच्छे रहे हैं। मार्च तिमाही में कंपनी को 320 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड मुनाफा हुआ। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 205.52 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
सुजलॉन एनर्जी की ताकत
सुजलॉन एनर्जी की कमजोरी : पिछली तिमाही में म्यूचुअल फंड्स ने अपनी शेयरहोल्डिंग घटाई। यह हाई प्रमोटर्स प्लेज वाली कंपनी है। उच्च प्रमोटर स्टॉक प्लेज भी है।
सुजलॉन एनर्जी में अवसर
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)