ऐप पर पढ़ें
Penny Stock: शेयर बाजार में कई पेनी स्टॉक हैं जो समय-समय पर चौंकाने वाले रिटर्न देते हैं। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक शारिका एंटरप्राइजेज (Sharika Enterprises) का है। इस स्टॉक ने सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 20% का रिटर्न दिया। इसी के साथ 6.50 रुपये के भाव पर स्टॉक में अपर सर्किट लग गया।
यह है तेजी की वजह
शारिका एंटरप्राइजेज के स्टॉक में अचानक तेजी एलएस केबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से मिले ऑर्डर की वजह से आई है। कंपनी ने बताया कि इस ऑर्डर के तहत 2000 किमी के लिए ओपीजीडब्ल्यू (48 फाइबर) की आपूर्ति की जाएगी यह ऑर्डर 24.69 करोड़ रुपये का है जिसे छह महीने के भीतर पूरा किया जाएगा।
स्टॉक का परफॉर्मेंस
शारिका एंटरप्राइजेज के स्टॉक ने निवेशकों को 3 साल की अवधि में 115% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, दो साल में निवेशकों को 40% का निगेटिव रिटर्न मिला है। इसी तरह एक साल की अवधि का रिटर्न निगेटिव में ही करीब 49% रहा। बीते तीन महीने, एक महीने या एक हफ्ते के स्टॉक परफॉर्मेंस को देखें तो यह पॉजिटिव रिटर्न दे रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 28.15 करोड़ रुपये है। इस स्टॉक के 52 वीक का लो 4.21 रुपये है, जो 31 मार्च 2023 को टच किया। पिछले साल 14 मई को इस स्टॉक ने 14.80 रुपये के स्तर को टच किया। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।
₹1 लाख के पार जाएगा इस शेयर का भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, बनेगा नया रिकॉर्ड
बता दें कि शारिका एंटरप्राइजेज बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर में इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) सेवाएं देती है। यह सोलर एनर्जी प्लांट्स को डिजाइन और स्थापित करने आदि में मदद करती है। दिसंबर 2022 यानी तीसरी तिमाही में इस कंपनी का रेवेन्यू 17.86 करोड़ रुपये रहा। नेट सेल्स की बात करें तो 91.22% सालाना बढ़कर 17.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।