HomeShare Market₹58 के IPO पर टूट पड़े निवेशक, दो दिन में 79 गुना...

₹58 के IPO पर टूट पड़े निवेशक, दो दिन में 79 गुना हुआ सब्सक्राइब, 12 जुलाई तक लगा सकते हैं दांव 

ऐप पर पढ़ें

Kaka Industries IPO: काका इंडस्ट्रीज आईपीओ को बोली प्रक्रिया के दूसरे दिन 11 जुलाई को अब तक 79.80 गुना सब्सक्राइब किया गया है। ऑफर पर 36.6 लाख शेयरों की तुलना में इश्यू को 19.39 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। रिटेल निवेशक में 33 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) हिस्से में 5.71 गुना सदस्यता प्राप्त हुई। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) हिस्से को शाम 5:00 बजे तक 54.20 बार बुक किया गया था। 

यह आईपीओ 10 जुलाई को निवेश के लिए ओपन हुआ था और बुधवार 12 जुलाई तक इसमें निवेश किया जा सकता है। कंपनी ने इश्यू  के लिए प्राइस बैंड ₹55 से ₹58 प्रति इक्विटी शेयर तय की है।  काका इंडस्ट्रीज आईपीओ का लॉट साइज 2,000 शेयर है। आईपीओ का साइज ₹21.23 करोड़ का है।

₹40 से कम के इस शेयर पर विजय केडिया हुए लट्टू, खरीद डाले 30 लाख शेयर, लगा अपर सर्किट

20 जुलाई को होगी लिस्टिंग
शेयरों के आवंटन के आधार को 17 जुलाई को अंतिम रूप दिया जाएगा और कंपनी 18 जुलाई को रिफंड शुरू करेगी, जबकि शेयर 19 जुलाई को आवंटियों के डीमैट खाते में जमा किए जाएंगे। काका इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार, 20 जुलाई को बीएसई एसएमई  (BSE SME) पर लिस्ट होने की संभावना है। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है, और मुख्य प्रबंधक हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड है। 
कंपनी विभाजन, false ceilings, दीवार पैनलिंग, रसोई अलमारियां, दरवाजे, खिड़कियां और अन्य आंतरिक और बाहरी कार्यों में उपयोग के लिए पॉलिमर-आधारित प्रोफाइल बनाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular