Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) के एक शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। यह शेयर टाटा मोटर्स (Tata motors) का है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च (HSBC Global Research) ने ‘बाय’ कॉल के साथ टाटा मोटर्स पर अपने पॉजिटिव व्यू को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने काउंटर पर अपने टारगेट प्राइस को भी बढ़ा दिया है।
570 रुपये है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज ने टाटा मोटर्स पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। अब 570 रुपये के टारगेट प्राइस रखा है। यह पहले 560 रुपये था। बता दें कि टाटा मोटर्स का लेटेस्ट शेयर प्राइस 449.55 रुपये है। कंपनी के शेयरों में आज 2% से ज्यादा की तेजी है। यानि अभी मौजूदा प्राइस से दांव लगाने से 26.79% का मुनाफा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- ₹98 के स्टॉक पर कई एनालिस्ट फिदा, अभी दांव लगाने वालों को होगा बंपर मुनाफा, राकेश झुनझुनवाला का है फेवरेट
क्या कहा ब्रोकरेज फर्म ने?
ब्रोकरेज ने कहा कि सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार से जगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी, जिससे नकदी प्रवाह को असमान रूप से लाभ होगा। एचएसबीसी ने कहा कि सेमीकंडक्टर सप्लाई में हर महीने सुधार होने की संभावना है और नए रेंज रोवर (आरआर) को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के साथ, वॉल्यूम आउटलुक 2Q से उत्साहित रहेगा। इसमें कहा गया है, ‘वॉल्यूम में सुधार से नकदी प्रवाह पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है और कर्ज में कमी आ सकती है। घरेलू पीवी व्यवसाय लगभग 14 प्रतिशत की मजबूत बाजार हिस्सेदारी के साथ चरम पर बना हुआ है।”
यह भी पढ़ें- 62% टूट गया टाटा ग्रुप का यह मल्टीबैगर स्टॉक, 291 रुपये से ₹113 पर पहुंचा भाव, निवेशक मायूस
झुनझुनवाला के पास हैं इतने शेयर
बिग बुल राकेश झुझुनवाला के पास लेटेस्ट शेयरधारिता पैटर्न के मुताबिक, इस घरेलू ऑटो कंपनी में 3.93 इक्विटी शेयर यानी 1.18% हिस्सेदारी है। टाटा मोटर्स में सबसे अधिक 5.15% हिस्सेदारी Citibank N.a. New York, Nyadr Department का है। इनके पास करीब 17.10 करोड़ शेयर है।