HomeShare Market₹5666 करोड़ की डील निवेशकों को नहीं आई पसंद! बेचने लग गए...

₹5666 करोड़ की डील निवेशकों को नहीं आई पसंद! बेचने लग गए शेयर, एक झटके ₹88.45 गिरा भाव

ऐप पर पढ़ें

डालमिया भारत लिमिटेड (Dalmia Bharat Ltd) के शेयरों में आज मंगलवार को तगड़ी गिरावट देखी जा रही है। सुबह के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर 4.64% गिरकर 1817.25 रुपये पर आ गए। सोमवार को यह शेयर 1905.70 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयरों में गिरावट के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, सोमवार को डालमिया भारत लिमिटेड ने कर्ज में डूबी जेपी ग्रुप (JP Group) की सीमेंट कंपनी (Cement company) को खरीदने का ऐलान किया। इसके लिए डालमिया ग्रुप और जेपी ग्रुप के बीच 5666 करोड़ रुपये की डील हुई है। 

क्या है डील?
डालमिया भारत लि. ने सोमवार को जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लि. तथा सहयोगी कंपनियों के सीमेंट कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा की। डालमिया भारत ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी पूर्ण अनुषंगी डालमिया सीमेंट भारत लि. (डीसीबीएल) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स लि. तथा उसकी संबद्ध कंपनियों से क्लिंकर, सीमेंट और बिजली संयंत्र के अधिग्रहण को लेकर पक्का समझौता किया है। सौदे में 94 लाख टन सालाना क्षमता की सीमेंट इकाई, 67 लाख टन क्लिंकर क्षमता तथा 280 मेगावॉट क्षमता का तापीय बिजलीघर शामिल हैं। यह सौदा 5,666 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर किया गया है। डालमिया भारत ने कहा, ‘‘ये संपत्तियां मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्थित हैं।’’ इस अधिग्रहण से डालमिया को देश के मध्य क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें- कर्ज में डूबी इस कंपनी की किस्मत बदलेगा डालमिया ग्रुप, ₹5666 करोड़ में हुई डील, अडानी से होगी टक्कर

अडानी से होगी टक्कर
आपको बता दें कि इसी साल अडानी ग्रुप ने सिंगापुर की होल्सिम ग्रुप की दिग्गज सीमेंट अंबूजा सीमेंट और ACC सीमेंट का भारतीय कारोबार को 6.50 अरब डाॅलर में खरीदा था। बीते कुछ दिनों से मीडिया में  ऐसी खबरें चल रही थी  कि जेपी ग्रुप की सीमेंट कारोबार को भी गौतम अडानी खरीद सकते हैं। हालांकि, बाद में अडानी समूह ने इस खबर को खारिज कर दिया था। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular