HomeShare Market₹552 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना रह शेयर, लगा 20%...

₹552 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना रह शेयर, लगा 20% का अपर सर्किट, 2 दिन में 44% चढ़ा भाव 

ऐप पर पढ़ें

Stock Return: बीते दो कारोबारी दिन से प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स (Premier Explosives) के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बीएसई पर प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयर लगातार दूसरे दिन 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 706.50 रुपये पर बंद हुए। दो कारोबारी दिन के दौरान शेयरों में 44 फीसदी की बंपर तेजी आई है। पिछले एक सप्ताह में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.31 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयर की कीमत में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

क्यों आ रही तेजी
दरअसल, प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स ने बताया है कि उसे फ्लेयर्स और चैफ्स की खरीद के लिए रक्षा मंत्रालय (एमओडी) से 552 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने कहा कि उसे चैफ की आपूर्ति के लिए भारतीय वायु सेना से 292.11 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट और फ्लेयर्स की आपूर्ति के लिए 260.15 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर को 12 महीने के भीतर पूरा करना है।

 8525% उछल गया इस एनर्जी कंपनी का स्टॉक, लगातार रॉकेट बना है भाव, एक के बाद एक ऑर्डर का असर

इससे पहले 6 जुलाई को प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स को 50  MM MTV फ्लेयर्स की आपूर्ति के लिए रक्षा मंत्रालय, वायु मुख्यालय से 76.78 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। कंपनी बूस्टर ग्रेन की आपूर्ति के लिए भारत डायनेमिक्स से 9.73 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी जीता। यह कंपनी मुख्य रूप से हाई एनर्जी मैटेरियल के निर्माण और बिक्री में शामिल है। कंपनी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के श्रीहरिकोटा केंद्र में सॉलिड प्रोपेलेंट प्लांट के ऑपरेशन और मेंटेनेंस (ओ एंड एम) सर्विस में भी शामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular