ऐप पर पढ़ें
Multibagger Zen Technologies:जून तिमाही के जोरदार नतीजे के बाद ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले एक हफ्ते में 36 फीसद से अधिक चढ़ गए। यह स्टॉक इस साल अब तक 343 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है और इसका 52 हफ्ते का हाई 853.85 रुपये और लो 175.15 रुपये है। बता दें जेन टेक्नोलॉजीज डिफेंस ट्रेनिंग सॉल्यूशन मुहैया कराने के साथ-साथ ड्रोन और एंटी-ड्रोन सॉल्यूशन भी प्रदान करती है।
55.70 रुपये से 819.50 रुपये पर पहुंचा: जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले 8 साल में 1371 फीसद उछल कर मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इस अवधि में इस स्टॉक ने 55.70 रुपये से 819.50 रुपये तक का सफर तय किया है। अगर पिछले 5 साल के प्रदर्शन की बात करें तो इसने 882 फीसद का छप्परफड़ रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने में ही इसने 288 फीसद से ऊपर की उड़ान भरी है। मात्र एक महीने पहले निवेश करने वालों को इसने 70.45 फीसद का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले पांच दिन में यह 34.69 फीसद चढ़ा है।
शेयर बाजार के लिए रातोंरात बदल गईं ये 6 चीजें, जानें आज क्या होगा
कैसा रहा रिजल्ट: जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के 8.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 47.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सेल्स 33.23 करोड़ रुपये से चार गुना बढ़कर 132.45 करोड़ रुपये हो गई। एबिटा मार्जिन मार्च में 35.65 फीसद और एक साल पहले की तिमाही के 37.80 फीसद के मुकाबले बढ़कर 50.93 फीसद हो गया।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)