HomeShare Market₹54 पर आया था IPO, अब 4 महीने में ही 140 रुपये...

₹54 पर आया था IPO, अब 4 महीने में ही 140 रुपये के पार हो गया भाव, आज 8% तक उछला शेयर

ऐप पर पढ़ें

पुणे की ड्रोन स्टार्टअप ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन (Droneacharya Aerial Innovations Ltd) के शेयर में तूफानी तेजी आई है। यह शेयर मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 144.10 रुपये पर पहुंच गया। शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर 96.90 रुपये है। यह भाव 23 दिसंबर 2022 को पहुंचा था। 12 जनवरी 2023 को शेयर ने 243.35 रुपये को छु लिया था, यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।
 
दिसंबर में हुई थी लिस्टिंग
आपको बता दें कि ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन का आईपीओ दिसंबर में आया था। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹54 पर था। शंकर शर्मा के स्वामित्व वाली ड्रोन कंपनी के आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला और जिन निवेशकों ने दांव लगाया था उन्हें मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। हालांकि, बीते तीन महीने की अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को 12.85 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया। 

₹2 का शेयर बढ़कर ₹20 पर आया, निवेशकों को 924% का रिटर्न, कंपनी पर नहीं है कोई कर्ज

आपको बता दें कि ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन एक ड्रोन स्टार्ट-अप कंपनी है। यह DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) प्रमाणित RPTO (रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन) लाइसेंस प्राप्त करने वाली चंद कंपनियों में से एक है। यह कंपनी अनुकूलित स्वदेशी ड्रोन के निर्माण में प्रवेश करने की योजना बना रही है। इसके फाउंडर प्रतीक श्रीवास्तव हैं। यह कंपनी ड्रोन पायलट ट्रेनिंग, सर्विस और ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग के काम करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular