ऐप पर पढ़ें
Droneacharya Aerial Innovations IPO: ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। आईपीओ खुलते ही निवेशकों ने इसे हाथों-हाथ लिया। बीएसई एसएमई आईपीओ (BSE SME IPO) इश्यू खुलने के चार घंटे के भीतर 6 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया। बोली के पहले दिन दोपहर 1:36 बजे तक ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस के मुताबिक, 33.97 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 6.76 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि इसके रिटेल हिस्से को 12.91 गुना सब्सक्राइब किया गया।
क्या चल रहा ग्रे मार्केट में भाव?
बीएसई एसएमई आईपीओ ने ग्रे मार्केट में भी अपनी जबरदस्त शुरुआत की है। बाजार जानकारों के अनुसार, ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹70 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन आईपीओ का प्राइस बैंड 52 से 54 रुपये है। यानी कंपनी के शेयरों की 124 रुपये पर लिस्टिंग होने की उम्मीद है। इस हिसाब से देखें तो दांव लगाने वालों को पहले ही दिन 129.63% का रिटर्न मिल सकता है। इस आईपीओ (IPO) को निवेशक 15 दिसंबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। कंपनी के शेयर BSE SME एक्सचेंज में लिस्ट होंगे।
यह भी पढ़ें- प्रॉफिट वाली कंपनी को बेच रही सरकार, खरीदने में अडानी-टाटा की दिलचस्पी!
कंपनी के बारे में
ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशंस जुटाए गए फंड का इस्तेमाल ड्रोन परचेज और उनकी मैन्युफैक्चरिंग करने में करेगी। इसके अलावा, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में भी फंड का इस्तेमाल होगा। कंपनी मार्च 2023 तक 12 नए ट्रेनिंग सेंटर्स खोलना चाहती है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का टोटल रेवेन्यू 308.96 लाख रुपये था और कंपनी का नेट प्रॉफिट 72.06 लाख रुपये था। बता दें कि दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा के अलावा एम एस राव (पहले बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और आईटीसी ई-चौपाल से जुड़े रहे) ने भी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। कुछ एंजेल इनवेस्टर्स ने भी कंपनी में निवेश किया है। ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशंस DGCA से रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (RPTO) लाइसेंस पाने वाली शुरुआती प्राइवेट कंपनियों में से एक है। कंपनी ने मार्च 2022 से 180 से ज्यादा ड्रोन पायलट्स को कोचिंग दी है।