ऐप पर पढ़ें
Salasar Techno share: स्मॉल कैप कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग में भले ही सोमवार को सुस्ती रही हो लेकिन वित्त वर्ष 2023-24 में 40 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। पिछले एक साल में स्मॉल-कैप स्टॉक ₹29.60 से बढ़कर ₹52 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है, जो 70 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी को दिखाता है। सोमवार की बात करें तो शेयर की कीमत 52 रुपये के स्तर तक गई लेकिन इसके बाद बिकवाली बढ़ने की वजह से कीमत लुढ़क कर 50 रुपये के नीचे आ गई।
कंपनी ने जारी किए जून तिमाही के नतीजे
बता दें कि सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के निदेशक मंडल ने 12 अगस्त 2023 को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। FY24 की पहली तिामही में कंपनी का प्रॉफिट EBIDTA 3.88 फीसदी रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3.47 फीसदी था। सालाना आधार पर कंपनी का EBIDTA मार्जिन 8.02 फीसदी से बढ़कर 9.01 फीसदी हो गया। स्मॉल-कैप कंपनी ने अप्रैल से जून 2023 तिमाही में कुल राजस्व ₹262.35 करोड़ दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ₹211.25 करोड़ था। जून 2023 तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ₹10.15 करोड़ है, जो जून 2022 तिमाही में ₹7.32 करोड़ बताया गया। इस तरह कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 38.66 प्रतिशत बढ़ गया।
₹862 पर हो सकती है इस IPO की लिस्टिंग, निवेशकों ने जमकर किया सब्सक्राइब, GMP में तगड़ी उछाल
FII का है पसंदीदा शेयर
यह स्मॉल-कैप शेयर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का पसंदीदा है। अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक नोमुरा सिंगापुर के पास 54.70 लाख शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.73 प्रतिशत है। इसी तरह फोर्ब्स ईएमएफ के पास कंपनी के 1.28 करोड़ शेयर या 4.05 फीसदी हिस्सेदारी है।