ऐप पर पढ़ें
Tata Motors share: टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर पिछले छह महीनों से लगभग ही रेंज में कारोबार कर रहे हैं। पिछले साल 14 सितंबर को यह शेयर 450.20 रुपये पर बंद हुआ था। आज यह ऑटो शेयर 417.80 रुपये पर बंद हुआ है। पिछले छह महीनों में बीएसई पर यह स्टॉक 7% टूटा है। आज इंट्रा डे ट्रेड में टाटा मोटर्स का स्टॉक बीएसई पर 422.40 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 1.21% नीचे 417 रुपये पर कारोबार कर रहा था। फर्म का मार्केट कैप गिरकर 1.38 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
इस साल 1.31 फीसदी चढ़ा यह शेयर
टाटा मोटर्स के शेयर में इस साल 1.31 फीसदी की तेजी आई है और 2023 में यह 7.47 फीसदी चढ़ा है। टाटा मोटर्स के स्टॉक ने 17 अगस्त, 2022 को 52-वीक के हाई 494.50 रुपये और 12 मई 2022 को 366.05 रुपये के 52-वीक के निचले स्तर पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 44.8 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट में और न ही ओवरसोल्ड ज़ोन में कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं।
1 शेयर को 10 टुकड़ों में बंटेगी कंपनी: रॉकेट बन गया स्टॉक, 6 दिन से लगातार लग रहा अपर सर्किट
क्या है ब्रोकरेज की राय?
ब्रोकरेज और एनालिस्ट इस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह शेयर जल्द ही ब्रेकआउट देगा। जापानी ब्रोकरेज नोमुरा ने इसका टारगेट प्राइस 508 रुपये रखा है और इसे खरीदने की सलाह दी है। जेएलआर की ऑर्डर बुक में लगातार सुधार हुआ है और यह हेल्दी लेवल पर बनी हुई है। ब्रोकरेज ने कहा कि मैनेजमेंट का मानना है कि 1QFY24F कॉमर्शियल व्हीकल का वाॅल्यूम प्रभावित हो सकती है, लेकिन उम्मीद है कि यह 2QFY24F के बाद से स्थिर हो जाएगी। शेयरखान ने कहा, “कंपनी पर हमारा सकारात्मक दृष्टिकोण है। सेमीकंडक्टर चिप की उपलब्धता में धीरे-धीरे सुधार के साथ हमारा मानना है कि जेएलआर का उत्पादन वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही से भी बेहतर होगा। वहीं, इसके घरेलू सीवी और पीवी कारोबार में अच्छा रुझान देखा जा रहा है। इसकी सहायक कंपनियों में किसी भी तरह के मूल्य अनलॉकिंग से मदद मिलेगी यह अपने शुद्ध ऑटोमोटिव ऋण को कम करने में है, जो कि कंपनी के लिए अच्छा होगा।’ शेयरखान ने इसका टारगेट प्राइस 516 रुपये के साथ इस पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग दी है।