ऐप पर पढ़ें
Tata Stock To Buy: अगर आप टाटा ग्रुप के किसी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप टाटा मोटर्स के शेयर पर नजर रख सकते हैं। टाटा मोटर्स के शेयर (Tata motors share) पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि टाटा मोटर्स के शेयर आज गुरुवार को 420.45 रुपये पर बंद हुए हैं।
इतना है टारगेट प्राइस?
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के मुताबिक, टाटा मोटर्स के शेयर 516 रुपये पर जा सकते हैं। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 516 रुपये रखा है और इस पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग दी है। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स के शेयर को कवर करने वाले करीबन 32 Analysts में से 15 ने ‘Strong Buy’, 11 ने ‘बाय’, 5 ने ‘होल्ड’ और 1 ने ‘सेल’ की रेटिंग दी है।
भारत से खत्म होगा चीन का दबदबा: निपटने की तैयारी में अंबानी-टाटा, अडानी हुए साइड
कंपनी के बारे में
बता दें कि टाटा मोटर्स ऑटो सेक्टर की कंपनी है। यह एक लार्ज कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 1,39,644.94 करोड़ रुपये है। दिसंबर तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है। तीसरी तिमाही में कंपनी को ₹2,957.71 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में 1516 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस और ब्रोकरेज की राय दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)