HomeShare Market₹510 तक पहुंच सकता इस शेयर का भाव, अभी 284.80 रुपये पर...

₹510 तक पहुंच सकता इस शेयर का भाव, अभी 284.80 रुपये पर मिल रहा, एक्सपर्ट बोले-खरीदो

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अगर आप अपने नुकसान की भरपाई करना चाहते हैं तो ग्रीन पैनल इंडस्ट्रीज के शेयर पर दांव लगा सकते हैं। बाजार के जानकारों की मानें तो यह स्टॉक आने वाले दिनों में करीब 80 फीसद उछल सकता है। यानी अंगर आज आप इस स्टॉक में एक लाख का निवेश करते हैं तो यह एक लाख करीब 1.80 लाख हो सकता है।

ब्रोक्रेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने ग्रीन पैनल इंडस्टीज का टारगेट प्राइस 510 रुपये रखा है। इस टारगेट प्राइस के साथ फर्म ने इसमें खरीदारी की सलाह दी है। अभी यह स्टॉक 284.80 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का हाई 625.70 रुपये और लो 266.95 रुपये है।

सस्ते रेट पर मिल रहे रिलायंस, टाटा कंज्यूमर समेत ये 14 अच्छे शेयर, देखें कौन सा स्टॉक खरीदना बेहतर

कुल चार में चार एनालिस्टों ने 475.5 रुपये के एवरेज टारगेट प्राइस के साथ इसमें खरीदारी की सलाह दी है। यह स्टॉक मौजूदा भाव से ऊपर 619 रुपये पर भी जा सकता है। वहीं, मीडियम रेंज में यह 459.67 रुपये करीब रह सकता है। अगर इसमें गिरावट हुई तो 290 रुपये के निचले स्तर तक जा सकता है, जो मौजूदा भाव से 2.33 फीसद ऊपर है।

अगर इस स्टॉक के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो इसने पिछले 5 साल में करीब 680 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक साल में 47 फीसद से अधिक टूटा है। इस साल अब तक इसने करीब 17 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है और पिछले छह महीने में करीब 36 फीसद का गोता लगा चुका है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular