ऐप पर पढ़ें
Stock Price: बीते कुछ दिनों के दबाव के बाद शेयर बाजार शुक्रवार को गुलजार रहा। इस माहौल में कई लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक में अपर सर्किट लगा। स्मॉल कैप कंपनी Naapbooks लिमिटेड के स्टॉक में भी 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। आईटी सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने एक अहम ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद कंपनी के स्टॉक में तूफानी तेजी आई है। बता दें कि कंपनी का आईपीओ 2021 में आया था।
क्या है ऐलान
दरअसल, Naapbooks लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक होने वाली है। Naapbooks ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 7 फरवरी को निर्धारित है। इस बैठक में फंड जुटाने के मुद्दे पर बात होगी। मतलब ये कि कंपनी फंड जुटाने की तैयारी में है। कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए शेयर जारी कर फंड जुटाने के भी संकेत दिए हैं।
बजट के बाद पेट्रोल-डीजल पर ऐलान: इन शहरों में बढ़ गए तेल के दाम
शेयर का भाव
बीएसई इंडेक्स पर Naapbooks के शेयर का भाव 69.60 रुपया पर है। कारोबार के दौरान यह शेयर 51 रुपये के लो लेवल तक गया। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 20% की तेजी रही। शेयर का 52 वीक हाई लेवल 90 रुपया है, जो सितंबर 2022 में था।
600% का मुनाफा बांटेगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट का ऐलान, ₹8 से बढ़कर ₹872 पर आया शेयर
शेयर का परफॉर्मेंस
समय रिटर्न
1 महीना 39.20 फीसदी
6 महीना 24.29 फीसदी
1 साल 20.00 फीसदी
2021 में आया था IPO
स्मॉल कैप कंपनी Naapbooks लिमिटेड का आईपीओ साल 2021 में आया था। इस आईपीओ में 1600 शेयरों का एक लॉट था। वहीं, इश्यू प्राइस ₹71 से ₹74 तय किया गया था। कंपनी ने ₹10 के फेस वैल्यू पर कुल ₹3.99 करोड़ जुटाने की बात कही थी।