HomeShare Market₹508 तक पहुंच सकता है टाटा का यह शेयर, जानें रेटिंग और...

₹508 तक पहुंच सकता है टाटा का यह शेयर, जानें रेटिंग और टारगेट प्राइस

ऐप पर पढ़ें

Share Market Tips: ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर आने वाले समय में 500 रुपये के लेवल को पार कर सकते हैं। टाटा मोटर्स अब घाटे से उबर रही है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में मुनाफा दर्ज किया था। इसके बावजूद टाटा मोटर्स के शेयर पिछले 5 दिन में 2.44 फीसद टूटे हैं और शुक्रवार को 427.40 रुपये पर बंद हुए थे। टाटा मोटर्स को लेकर ब्रोक्रेज फर्मों ने अलग-अलग रेटिंग के साथ शेयर का टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस अपडेट किया है।


बता दें दिसंबर तिमाही के लिए कंपनी ने 2,957.71 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया है, जबकि कंपनी ने 1 साल पहले की अवधि (Q3FY22) में 1,516 करोड़ और पिछले सितंबर तिमाही (Q2FY23) में 944.61 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। टाटा ग्रुप की इस ऑटो कंपनी पर ब्रोकरेज रेटिंग 
जेपी मॉर्गन ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोक्रेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 415 रुपये रखा है। जबकि, नोमुरा ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की राय बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 508 रुपये रखा है।

पैसा रखिए तैयार…1 मार्च से खुल रहा ये IPO, टाटा है इस कंपनी की कस्टमर

अगर टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो इस साल अब तक इस स्टॉक ने 8 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 6 महीने में इसका रिटर्न निगेटिव रहा है। छह महीने पहले इस स्टॉक में निवेश करने वालों को 5.72 फीसद का नुकसान उठाना पड़ा है। इसका पिछले 52 हफ्तों का हाई 494.40 रुपये और लो 366.20 रुपये है।

₹1050 पर पहुंच सकता है टाटा का यह शेयर, मौसम विभाग की भविष्यवाणी से आएगा उछाल

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular