HomeShare Market₹5 के इस सस्ते शेयर को खरीदने की मची लूट, हर दिन...

₹5 के इस सस्ते शेयर को खरीदने की मची लूट, हर दिन लग रहा 20% का अपर सर्किट, 67% चढ़ा भाव

ऐप पर पढ़ें

Penny Stock: शेयर बाजार की सुस्त रफ्तार के बीच पेनी स्टॉक शारिका एंटरप्राइजेज (Sharika Enterprises) में एक बार फिर 20% का अपर सर्किट लग गया है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को यह शेयर 9.36 रुपये के भाव पर पहुंच गया। लगातार तीसरा दिन है जब इस शेयर में तेजी आई है। पिछले पांच दिन में यह शेयर लगभग 67% तक चढ़ गया है। बीते शुक्रवार को शेयर की कीमत 6.50 रुपये थी। शेयर के 52 वीक का लो 4.21 रुपये है, जो 31 मार्च 2023 को था। पिछले साल 14 मई को इस शेयर ने 14.80 रुपये के स्तर को टच किया। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। 

शेयर में क्या है तेजी की वजह
शारिका एंटरप्राइजेज के शेयर में अचानक तेजी की वजह कंपनी से जुड़ी एक पॉजिटिव खबर है। एलएस केबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से कंपनी को ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि इसके तहत 2000 किमी के लिए ओपीजीडब्ल्यू (48 फाइबर) की आपूर्ति की जाएगी। यह ऑर्डर 24.69 करोड़ रुपये का है, इसे छह महीने में खत्म करना है।

शेयर के 3 साल का परफॉर्मेंस
शारिका एंटरप्राइजेज के शेयर की बात करें तो एक हफ्ते में 65%  का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। एक महीने में यह 66 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 1 और 2 साल में निवेशकों को 25% तक का निगेटिव रिटर्न मिला है। हालांकि, तीन साल में निवेशकों को 210% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।  

98% टूटकर ₹2 पर आया यह शेयर, अब लगातार बढ़ रहा भाव, 2 दिन से अपर सर्किट

बता दें कि शारिका एंटरप्राइजेज बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर में इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) सेवाएं देती है। यह सोलर एनर्जी प्लांट्स को डिजाइन और स्थापित करने आदि में मदद करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular