ऐप पर पढ़ें
Future Enterprises share: फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (FEL) के शेयरों में आज गुरुवार को भी जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में एनएसई पर 6% से अधिक चढ़ गए। इससे पहले बुधवार को भी शेयरों लगभग 7% से अधिक की तेजी थी। शेयरों में यह तेजी फ्यूचर एंटरप्राइजेज को खरीदने में मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल समेत 3 कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाने के बाद आई है। बता दें कि रिलायंस रिटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडयरी कंपनी है। दरअसल, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) सहित तीन कंपनियों को फ्यूचर एंटरप्राइजेज लि. (एफईएल) के ‘संभावित’ खरीदार के रूप में चुना गया है। बता दें कि फ्यूचर एंटरप्राइजेज अभी कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) में है। फ्यूचर एंटरप्राइजेज के समाधान पेशेवर ने तीन संभाव्य समाधान आवेदकों (पीआरए) की शुरुआती सूची को अंतिम रूप दे दिया है।
इन 3 कंपनियों का नाम
फ्यूचर एंटरप्राइजेज को कॉर्पोरेट दिवालियापन प्रक्रिया के तहत रिलायंस रिटेल के अलावा जिंदल (इंडिया) लिमिटेड, और जीबीटीएल लिमिटेड से समाधान योजनाएं प्राप्त हुई हैं। नवनियुक्त समाधान पेशेवर (आरपी) एविल मेनेजेस ने इन तीन कंपनियों के नामों का खुलासा किया है। समाधान पेशेवर ने ऋणदाताओं के 12,265 करोड़ रुपये के सत्यापित दावों और सावधि जमा धारकों के 23 करोड़ रुपये के दावों को स्वीकार किया है।
टाटा के इस सुस्त शेयर ने पकड़ी रफ्तार, एक्सपर्ट बोले- अब ₹370 पर जाएगा भाव, खरीदो मुनाफा होगा
बीते 27 फरवरी को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने किशोर बियानी के फ्यूचर एंटरप्राइजेज को कॉर्पोरेट दिवालियापन के लिए स्वीकार कर लिया था। किशोर बियानी द्वारा प्रवर्तित फ्यूचर ग्रुप की चार कंपनियां दिवालिया कार्यवाही से गुजर रही हैं। ये कंपनियां- फ्यूचर एंटरप्राइजेज , फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, फ्यूचर लाइफस्टाइल्स फैशन लिमिटेड और फ्यूचर सप्लाई चेन लिमिटेड हैं।
सस्ते भाव पर मिलेगा यह महंगा शेयर, कंपनी लेकर आ रही दो दिन का ऑफर, चेक करें डिटेल
कंपनी के शेयर
फ्यूचर एंटरप्राइजेज के शेयर सितंबर 2018 में 49 रुपये पर थे। वर्तमान में इस शेयर की कीमत 0.85 रुपये है। यानी पांच साल में यह शेयर करीबन 98% तक टूट चुका है। इसका मार्केट कैप 1,929.36 लाख रुपये का है।