HomeShare Market₹49 के एनर्जी शेयर ने दिया 502% का रिटर्न, एक्सपर्ट बोले- अब...

₹49 के एनर्जी शेयर ने दिया 502% का रिटर्न, एक्सपर्ट बोले- अब ₹430 पर जाएगा भाव, खरीदो

ऐप पर पढ़ें

Energy Stock To Buy: जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड के शेयर (JSW Energy limited share) पिछले तीन सालों में मल्टीबैगर बन गए हैं। बिजली प्रोड्यूसर का स्टॉक, जो 3 जुलाई 2020 को 49 रुपये पर बंद हुआ था वह (4 जुलाई, 2023) को 295.10 रुपये पर आ गया। इस अवधि के दौरान 502.24% रिटर्न दिया। इसकी तुलना में सेंसेक्स तीन साल में 90% बढ़ा है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी का स्टॉक मंगलवार को 2% से अधिक चढ़कर 295.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 

कंपनी के शेयर
एनर्जी स्टॉक एक साल में 44.16% बढ़ा है और 2023 में 0.53% चढ़ा है। एक महीने में जेएसडब्ल्यू एनर्जी स्टॉक 18.23% चढ़ गया है। तकनीकी संदर्भ में, जेएसडब्ल्यू एनर्जी का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 66.9 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी स्टॉक का एक साल का बीटा 1.6 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत अधिक अस्थिरता का संकेत देता है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। 5 सितंबर, 2022 को स्टॉक 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 369 रुपये और 6 जुलाई, 2022 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 198.05 रुपये पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी की दिवालिया फर्म में हिस्सेदारी बढ़ाएगी यह कंपनी, बताया पूरा प्लान, रॉकेट बना शेयर 

क्या कहते हैं ब्रोकरेज
चोलामंडलम सिक्योरिटीज ने एनर्जी कंपनी के शेयर के लिए 430 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा, “कंपनी का मूल्यांकन FY26e (EPS) पर प्रति गुणक (19x) के अनुसार 10% छूट पर करने पर, प्रति शेयर टारगेट प्राइस 327 रुपये आता है। DCF के आधार पर प्रति शेयर प्राइस 529 रुपये आता है। मूल्यांकन के उद्देश्य से, प्रति शेयर मूल्य पर आधारित पीईआर और डीसीएफ का औसत, 430 रुपये के प्रति शेयर टारगेट होता है।” 

(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular