ऐप पर पढ़ें
Reliance Capital share: दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस कैपिटल के शेयरों में बुधवार को भी तूफानी तेजी देखने को मिली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन रिलायंस कैपिटल के शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। यह शेयर 10.82 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले चार कारोबारी दिन से यह शेयर लगातार अपर सर्किट में है। बीते 29 मार्च 2023 को इस शेयर की कीमत लुढ़क कर 7.60 रुपये पर आ गई थी। वहीं, 2018 में इस शेयर की कीमत 472 रुपये थी।
अब कंपनी को मिल गया खरीदार
पिछले सप्ताह आरकैप के कर्जदाताओं ने हिंदुजा समूह की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लि. की तरफ से पेश समाधान योजना के पक्ष में मतदान किया है। कंपनी ने बोली के दूसरे दौर में सबसे ज्यादा 9,661 करोड़ रुपये नकद की पेशकश की है। 99 प्रतिशत मत इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लि. (आईआईएचएल) की तरफ से लगाई गई बोली के पक्ष में थे। इसका कारण है कि कर्जदाता 9,661 करोड़ रुपये के नकद भुगतान से कर्ज वसूली की उम्मीद कर रहे हैं।
IPO पर दांव लगाने को टूटे निवेशक, अभी से ₹115 प्रीमियम पर भाव, कल पैसे लगाने का आखिरी मौका
IIHL बढ़ाएगी हिस्सेदारी
बता दें कि शेयरों में यह तेजी दो प्रमुख कारणों आ रही है। हाल ही में हिंदुजा ग्रुप के स्वामित्व वाली इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (IIHL) ने रिलायंस कैपिटल के प्रस्तावित अधिग्रहण के फाइनेंस और इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 1.5 अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की घोषणा की है। बता दें कि आईआईएचएल इंडसइंड बैंक की प्रवर्तक भी है।