HomeShare Market₹471 का यह शेयर एक ही दिन में टूटकर ₹382 पर आ...

₹471 का यह शेयर एक ही दिन में टूटकर ₹382 पर आ गया, निवेशकों को तगड़ा नुकसान, मई में आया था IPO

शेयर बाजार में डेल्हीवरी लिमिटेड (Delhivery Ltd) के शेयरों में लगातार दो दिन से बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डेल्हीवरी के शेयर 18% तक गिर गए और कंपनी के शेयर बीएसई पर 52 वीक के नए लो 382.75 रुपये पर पहुंच गए। इससे पहले गुरुवार को भी शेयर 15 पर्सेंट तक टूटा था। कंपनी के शेयर रिकॉर्ड लो पर पहुंच गए हैं। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर लगभग 30 पर्सेंट तक लुढ़क गया है।

आईपीओ प्राइस से 21% नुकसान में शेयर
डेल्हीवरी के शेयर अपने आईपीओ इश्यू प्राइस ₹487 से 21% कम पर कारोबार कर रहे हैं। आपको बता दें कि सप्लाई चेन कंपनी का आईपीओ (IPO) 24 मई, 2022 लिस्ट हुआ था। इस इश्यू को 1.63 गुना सब्सक्राइब किया गया था। डेल्हीवरी एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी, हेवी माल डिस्ट्रिब्यूटर और वेयरहाउसिंग समेत लाॅजिस्टिक सर्विस की एक पूरी चेन प्रोवइड करती है। 

यह भी पढ़ें- कभी कंगाल करने वाला यह शेयर अब कर रहा मालामाल, नए हाई पर भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹405 पर जाएगा शेयर

कंपनी ने क्या कहा?
डेल्हीवरी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि बढ़ती महंगाई का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। त्योहारी सीजन में शिपमेंट में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि यह ईकॉमर्स स्पेस में सबसे बड़ा थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स प्लेयर है और इसे ऑनलाइन खपत और मांग के रुझान के लिए एक प्रॉक्सी के रूप में देखा जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular