HomeShare Market₹450 पर जाएगा यह शेयर, अभी दांव लगाने से होगा मुनाफा, एक्सपर्ट...

₹450 पर जाएगा यह शेयर, अभी दांव लगाने से होगा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- जल्दी खरीद लो

ऐप पर पढ़ें

Stock To Buy: एफएमसीजी समेत अलग-अलग सेक्टर (FMCG Sector) में काम करने वाली ITC के शेयर (ITC Stock) में एक बार फिर तेजी आई है। गुरुवार को इस शेयर में 1 प्रतिशत तक की तेजी आई और भाव ₹432.50 रुपये पर पहुंच गया। बुधवार को शेयर की क्लोजिंग प्राइस ₹427.65 थी। यह शेयर 8 मई को 433.45 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।

डीमर्जर पर फैसला संभव
बता दें कि ITC मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली है। बाजार के जानकारों के मुताबिक बाजार आईटीसी के मजबूत नतीजों की उम्मीद कर रहा है। कंपनी के सभी कैटेगरी- तंबाकू, होटल, एफएमसीजी, एग्री आदि में मजबूती की उम्मीद है। डीमर्जर को लेकर भी फैसला आने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में ITC शेयर की कीमत बुल ट्रेंड में रह सकती है।

₹97 के शेयर में दो दिन से लग रहा 20% का अपर सर्किट, बंपर तिमाही नतीजों के बाद खरीदारी की होड़

एक्सपर्ट ने क्या कहा
SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट – रिसर्च, सौरभ जैन ने कहा- ITC को अपने तंबाकू व्यवसाय में जबरदस्त वृद्धि की उम्मीद है। वहीं, होटल कारोबार में भी कुछ अहम ऐलान संभव है। सौरभ जैन ने आगे कहा कि बाजार आईटीसी प्रबंधन से अपनी डीमर्जर योजनाओं के संबंध में कुछ घोषणा की भी उम्मीद कर रहा है। अगर डीमर्जर के संबंध में कोई घोषणा होती है, तो आईटीसी के शेयरों में ज्यादा तेजी आ सकती है। ऐसे में  निवेशकों से पोर्टफोलियो में इस स्टॉक को रखने की सलाह दी जाती है।

₹450 तक जाएगा भाव
च्वाइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया ने ITC शेयरों को ‘खरीदें’ रेटिंग दी है। इसके साथ ही कहा-ITC शेयर की कीमत शॉर्ट टर्म में ₹450 तक जा सकती है। इसके लिए स्टॉप लॉस ₹418 प्रति शेयर है।

इस बीच, आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च ने ITC के मार्च तिमाही के नतीजों के लिए लिए अपना अनुमान बताया है। इसके मुताबिक सिगरेट कारोबार में 15.9% की मजबूत वृद्धि हो सकती है। आईटीसी के राजस्व में 6.3% वृद्धि का अनुमान है। इसके अलावा, एफएमसीजी कारोबार में 19.1% ग्रोथ संभव है।

(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular