HomeShare Market₹450 के पार जाएगा यह IPO, ग्रे मार्केट में तगड़ा मुनाफा के...

₹450 के पार जाएगा यह IPO, ग्रे मार्केट में तगड़ा मुनाफा के मिले संकेत

ऐप पर पढ़ें

Senco Gold IPO: ज्वेलरी कंपनी सेनको गोल्ड की शेयर बाजार में लिस्टिंग होने वाली है। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्रे मार्केट के हिसाब से देखें तो शेयर की लिस्टिंग 400 रुपये के पार हो सकती है। बता दें कि इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 317 रुपये प्रति शेयर था। यह ग्रे मार्केट में 140 रुपये की बढ़त के साथ मौजूद है। इस तरह ग्रे मार्केट प्रीमियम और इश्यू प्राइस को जोड़ देने पर शेयर की लिस्टिंग 457 रुपये के स्तर पर होने का अनुमान है।
 
क्या है तेजी की वजह: ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले विश्लेषकों के मुताबिक कंपनी की मजबूत स्थिति, गुलजार शेयर बाजार, उचित मूल्यांकन के अलावा हालिया आईपीओ की बंपर लिस्टिंग की वजह से सेनको गोल्ड को बूस्ट मिलने की संभावना है। इस वजह से ग्रे मार्केट में यह आईपीओ फायदे का सौदा साबित होता दिख रहा है। बता दें कि हाल ही में आइडियाफोर्ज और साइएंट डीएलएम की लिस्टिंग हुई थी और दोनों को ही शेयर बाजार में तगड़ा रिस्पॉन्स मिला।

अनलिस्टेडएरेना के सह-संस्थापक अभय दोशी के मुताबिक सेनको गोल्ड का मूल्यांकन उचित रखा गया था, जिससे निवेशकों का रुझान बढ़ा है। इसके अलावा, कंपनी पूर्वी भारत में एक मजबूत स्थिति का दावा कर रही है और इसकी अखिल भारतीय उपस्थिति है। यह मजबूत विकास संभावनाओं का संकेत देती है। बता दें कि इस आईपीओ को तीन दिवसीय बोली प्रक्रिया के दौरान निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली। कंपनी शुक्रवार, 14 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होगी। 

कंपनी के बारे में: 1994 में स्थापित सेनको गोल्ड की देशभर में मौजूदगी है। यह देश भर के 13 राज्यों के 96 शहरों और कस्बों में अपने 136 शोरूमों के माध्यम से अपने ब्रांड नाम ‘सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स’ के तहत अपने उत्पाद बेचती है। दुकानों की संख्या के मामले में यह पूर्वी भारत में सबसे बड़ा संगठित आभूषण खुदरा विक्रेता है।

आईपीओ की डिटेल: सेनको गोल्ड के 405 करोड़ रुपये के आईपीओ को कुल मिलाकर 77.25 गुना सब्सक्राइब किया गया था। यह इश्यू 4-6 जुलाई के बीच 301-317 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

RELATED ARTICLES

Most Popular