ऐप पर पढ़ें
TCS buyback: भारतीय आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अपने शेयर होल्डर्स से शेयर खरीदने जा रही है। कंपनी ने 25 नवंबर को अपनी ₹17,000 करोड़ की शेयर बायबैक योजना के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है। टीसीएस ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। बता दें जब कंपनी अपना खुद का शेयर ओपन मार्केट के जरिए शेयरहोल्डर से खरीदती है तो उसे शेयर बायबैक कहा जाता है।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि टीसीएस बायबैक भारतीय आईटी सेक्टर के लिए एक रणनीतिक घोषणा साबित होगी। इस घोषणा से निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा और टीसीएस स्टॉक के प्रदर्शन में सुधार होगा। हालांकि, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर मूल्य में लगभग 3.54% की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें: जबरन कर्मचारियों का ट्रांसफर कर रही TCS, सरकार तक पहुंची शिकायत
अभी ₹3399 का है टीसीएस का शेयर
टीसीएस ने 11 अक्टूबर को ₹1 फेस वैल्यू के 4,09,63,855 पूर्ण भुगतान वाले इक्विटी शेयरों को ₹4,150 प्रति शेयर के हिसाब से बायबैक करने की घोषणा की थी। बुधवार को बीएसई पर कंपनी के शेयर 2.03% बढ़कर ₹3399 प्रति शेयर पर बंद हुए थे। पिछले छह साल में टाटा ग्रुप की कंपनी का पांचवां शेयर बायबैक है। यह कुल चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 1.12% यानी ₹4,150 प्रति इक्विटी शेयर होगा।
कंपनी की वित्तीय सेहत
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की दसरीतिमाही में ₹11,432 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। आईटी फर्म ने वित्त वर्ष 23-24 की सितंबर तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 8.7 फीसद की सालाना वृद्धि दर्ज की थी। इसका शुद्ध लाभ पिछली जून तिमाही के ₹11,074 करोड़ से 2.4 फीसद बढ़कर QoQ हो गया।