Rakesh Jhunjhunwala portfolio stock: क्या आप शेयर बाजार (Stock market) के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को देखकर शेयरों में निवेश करते हैं? अगर हां..तो आप क्रिसिल के शेयरों (CRISIL Stock) पर नजर रख सकते हैं। कंपनी के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश (Expert bullish) हैं और इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म YES Securities के मुताबिक, क्रिसिल के शेयर 4100 रुपये तक जा सकते हैं। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला ने भी इस शेयर पर दांव लगा रखा है।
अभी क्या है शेयर भाव?
CRISIL के शेयरों में आज मामूली गिरावट है और इसकी कीमत अभी 3,331.10 रुपये है। यानी अभी दांव लगाने पर निवेशकों को 23.09% का रिटर्न मिल सकता है। बता दें कि इसका मार्केट कैप 24,000 करोड़ रुपये से अधिक का है। यह शेयर 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से अधिक हैं।
यह भी पढ़ें- अडानी विल्मर ने रचा इतिहास, लिस्टिंग के 3 महीने में ही ₹1 लाख करोड़ की हुई कंपनी, निवेशकों को 263% रिटर्न
संबंधित खबरें
ब्रोकरेज फर्म ने क्या कहा?
ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में लिखा है कि बेहतर मार्जिन और ग्रोथ के कारण RoE का CY24 में 6 ppt से 38% तक विस्तार होगा। घरेलू रेटिंग कारोबार में बेहतर विकास मूवमेंट, जीआर और आरएस व्यवसाय में लगातार ट्रैक्शन, रिसर्च, रिस्क, रेगुलेटरी सपोर्ट और बदलाव, टैप करने की क्षमताओं में मुख्य पेशकशों की मजबूत मांग में है। कंपनी ने नए अवसर बनाए हैं और नए ग्राहक जोड़े हैं।
यह भी पढ़ें- दो सोलर कंपनी में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी यह कंपनी, खबर सुन इस मल्टीबैगर शेयर को खरीदने की मची होड़
कैपिटल बाजार में निरंतर उछाल और आर्थिक सुधार पर भारत अनुसंधान व्यवसाय का मजबूत प्रदर्शन समेत अन्य सकारात्मक कारणों से यह शेयर मुनाफा दे सकती है। यस सिक्योरिटीज ने इसे BUY दी है और 12m PT को 4100 रुपये (पहले का टारगेट प्राइस 3750 रुपये) तक बढ़ा दिया है।