HomeShare Market₹410 पर जाएगा सरकारी बैंक का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा...

₹410 पर जाएगा सरकारी बैंक का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा मुनाफा

ऐप पर पढ़ें

Indian Bank stock: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल रहा। इसका असर उन शेयरों पर भी पड़ा, जो कई दिन से तूफानी रिटर्न दे रहे थे। ऐसा ही एक शेयर इंडियन बैंक है। वैसे तो गुरुवार को बीएसई इंडेक्स पर इंडियन बैंक के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 379.80 रुपये पर आ गए लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसमें जबरदस्त तेजी थी। बता दें कि पिछले एक साल में इस शेयर ने 109.17% पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है। 

बता दें कि इंडियन बैंक के शेयर बीते आठ अगस्त को 408 रुपये पर पहुंचे थे। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्च्तम स्तर है। इंडियन बैंक के शेयर एक साल में 125 प्रतिशत उछले हैं और इस साल की शुरुआत से 38 प्रतिशत बढ़ चुके हैं। 

17% चढ़ गया ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली इस कंपनी का शेयर, जानिए क्या है वजह?

इंडियन बैंक के नतीजे
बीते 27 जुलाई को इंडियन बैंक ने जून 2023 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए। इस तिमाही में बैंक का प्रॉफिट लगभग 41 प्रतिशत की सालाना वृद्धि (YoY) के साथ 1,709 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले वर्ष की इसी अवधि में बैंक को 1,213 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जून तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 5,703 करोड़ रुपये हो गई, जो Q1FY22 में 4,534 करोड़ रुपये थी। 

एक ही दिन में ₹2461 बढ़ गए इस शेयर के दाम, निवेशक खरीदने को टूटे, लगा अपर सर्किट

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने कहा कि इंडियन बैंक के शेयर की कीमत 395 रुपये पर मजबूत प्रतिरोध के साथ दैनिक चार्ट पर अधिक खरीदी गई है। निवेशकों को मौजूदा स्तरों पर मुनाफावसूली करनी चाहिए। यह 324 रुपये पर लुढ़क कर आ सकता है। वहीं, ब्रोकरेज यस सिक्योरिटीज ने बैंक के लिए टारगेट प्राइस को पहले के 410 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये कर दिया है। आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स ने 386 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular