ऐप पर पढ़ें
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को जब शेयर बाजार बिकवाली के दौर से गुजर रहा था, ऐसे में कॉफी डे एंटरप्राइजेज (Coffee Day Enterprises) के शेयर में बंपर उछाल आया। बीएसई इंडेक्स पर यह शेयर 17 प्रतिशत तक चढ़कर 42 रुपये के स्तर पर आ गया। 21 फरवरी को यह शेयर 34.05 रुपये के स्तर पर गया था, जो 52 हफ्ते का लो भी है। वहीं, 14 सितंबर को शेयर ने 73.50 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।
कैसे थे तिमाही नतीजे: दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कॉफी डे एंटरप्राइजेज का नेट लॉस 402.06 करोड़ रुपये रहा। वहीं, दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी प्रॉफिट में थी। इस कंपनी का नेट प्रॉफिट तब 20.47 करोड़ रुपये था।
दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में बिक्री 32.90% बढ़कर 243.85 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर 2021 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 183.49 करोड़ की बिक्री थी।
हाल ही में बाजार नियामक सेबी ने प्रतिभूति कानूनों के कथित उल्लंघन के कारण कॉफी डे एंटरप्राइजेज पर 26 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। नियामक ने कंपनी को निर्देश दिया था कि वह कॉफी डे एंटरप्राइजेज की सात सहायक कंपनियों से मैसूर अमलगेटेड कॉफी एस्टेट्स को दिए गए 3,535 करोड़ रुपये का बकाया वसूलने के लिए कदम उठाए।