ऐप पर पढ़ें
Tata Stock to buy: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कई कंपनियां हैं जिनके शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक शेयर इंडियन होटल्स (Indian Hotels) का है। कई एक्सपर्ट इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं। वैश्विक निवेश बैंक UBS ने इंडियन होटल्स के शेयर को बाय रेटिंग दी है। वहीं, इसके लिए टारगेट प्राइस 400 रुपये रखा है। एक्सपर्ट को अनुमान है कि शेयर की कीमत 400 रुपये के स्तर तक जाएगी। आपको बता दें कि अभी बीएसई पर शेयर की कीमत 310 रुपये पर है। वहीं, इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 348.70 रुपये है। शेयर का यह भाव अक्टूबर 2022 में था।
क्या कहा एक्सपर्ट ने
वैश्विक निवेश बैंक UBS ने इंडियन होटल्स के मैनेजमेंट की तारीफ की है। इसके साथ ही कहा कि परंपरागत रूप से दिसंबर तिमाही में हॉस्पीटिलिटी की स्थिति मजबूत थी और चौथी तिमाही में भी यह मजबूत बनी हुई है। इसका फायदा सेक्टर की लीडिंग कंपनी इंडियन होटल्स को मिलेगा।
1 अप्रैल से आम आदमी को लगेगा तगड़ा झटका, बहुत सी चीजों के बढ़ेंगे दाम, लंबी है लिस्ट, फटाफट चेक करें
बता दें कि इंडियन होटल्स के दिसंबर तिमाही के नतीजे शानदार थे। इस तिमाही में रेवेन्यू 1686 करोड़ रहा जो सालाना आधार पर 51 फीसदी की तेजी को दिखाता है। वहीं, तिमाही आधार पर 22.8 फीसदी ग्रोथ है। वहीं, EBITDA सालाना बेसिस पर 85.6 फीसदी बढ़ा है। बीते कुछ समय से इंडियन होटल्स कारोबार विस्तार पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में अगले 24-28 महीनों में 40 होटल खोलने की योजना भी है।
कंपनी में मैनेजमेंट लेवल पर भूचाल, लगातार 8 दिन से टूट रहा शेयर, ₹125 पर आया भाव, ₹2054 पर हुई थी लिस्टिंग
कब कितना रिटर्न
बीते कुछ समय इंडियन होटल्स के शेयर दबाव में हैं। एक साल की अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 30 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, निवेशकों को 2 साल में 198 प्रतिशत, 3 साल में 325 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। इसी शेयर से निवेशकों को छह महीने, तीन महीने और एक महीने की अवधि में निगेटिव रिटर्न मिला है।