ऐप पर पढ़ें
Suzlon Energy Ltd Share: इस साल जिन शेयरों ने खूब चर्चा बटोरी उनमें से एक है सुजलॉन एनर्जी। सुजलॉन एनर्जी के शेयर इस साल YTD में 128.04% चढ़ गए हैं। वर्तमान में यह शेयर 24.40 रुपये पर है। बता दें कि विंड एनर्जी कंपनी वह मंच तैयार कर रही है, जिसे मार्केट एनलिस्ट शक्तिशाली वापसी कह रहे हैं। स्टॉक एक्सचेंजों पर तेजी पकड़ रहा है और इसकी बैलेंस शीट में सुधार के संकेत भी दिख रहे हैं।
6 महीने में 200% से ज्यादा का रिटर्न
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों (Suzlon share price) ने छह महीने में अपने निवेशकों को 205% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इस शेयर की कीमत 8 रुपये से बढ़कर 24.40 रुपये पर पहुंच गई है। सालभर में यह एनर्जी शेयर 200.12% और पांच साल में 293.55% चढ़ चुका है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 27 रुपये, जिसे 31 अगस्त 2023 में टच किया था। वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 6.60 रुपये है, इसे कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में छुआ था। यानी यह शेयर वर्तमान में अपने लो प्राइस से 269.7% रिकवर कर चुका है। इसका मार्केट कैप 33,003.03 करोड़ रुपये का है।
इस डिफेंस कंपनी के पास ₹60690 करोड़ का ऑर्डर, हर दिन चढ़ रहा शेयर, ₹135 का है शेयर
सुजलॉन कंपनी का इतिहास
आपको बता दें कि सुजलॉन कंपनी को तुलसी तांती (जिन्हें भारत के विंडमैन के रूप में भी जाना जाता है) ने स्थापित किया था। सुजलॉन ने भारत में अपना परिचालन शुरू किया और तेजी से विश्व स्तर पर विस्तार किया। पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के स्थायी विकल्प के रूप में पवन ऊर्जा की क्षमता को पहचानते हुए, कंपनी ने पवन टर्बाइनों के निर्माण में कदम रखा। कंपनी को 2010 में स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट किया गया था। कंपनी का आईपीओ 15 गुना तक ओवरसब्सक्राइब हुआ था। साल 2007-08 में सुजलॉन एनर्जी के एक शेयर की कीमत करीब 400 रुपये थी। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में सुजलॉन ने अपने पोर्टफोलियो में विविधता ला दी है और पवन टरबाइन जनरेटर से लेकर पवन फार्म परियोजनाओं को पूरा करने तक पवन ऊर्जा समाधानों की एक श्रृंखला पेश की है। आज कंपनी की उपस्थिति एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका के 17 देशों में है।