HomeShare Market₹40 शेयर वाली कंपनी का बड़ा बिजनेस प्लान, ₹1000 करोड़ जुटाने की...

₹40 शेयर वाली कंपनी का बड़ा बिजनेस प्लान, ₹1000 करोड़ जुटाने की हरी झंडी

ऐप पर पढ़ें

EaseMyTrip share news: ऑनलाइन ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड ने नए साल में बड़े बिजनेस प्लान को हरी झंडी दी है। कंपनी के बोर्ड ने प्रेफेंशियल इश्यू के जरिये 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। बता दें कि कंपनी के शेयर की कीमत 40 रुपये है।

क्या कहा कंपनी ने
ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई बैठक में धन जुटाने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। कंपनी के अनुसार, यह प्रक्रिया कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों और अन्य लागू कानूनों के तहत तय की जाएगी। 

शेयर का हाल:  सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को यह शेयर 40.47 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर की कीमत में 0.54% की गिरावट दर्ज की गई। यह शेयर जनवरी 2023 में 56.40 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, इसका लो अक्टूबर 2023 में 37.01 रुपये था।

दिसंबर में की बड़ी डील: हाल ही में कंपनी ने शेयर अदला-बदली करार में इको होटल्स एंड रिजॉर्ट्स में 13.39 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। कंपनी ने दिसंबर 2023 में शेयर बाजार को बताया कि ईको होटल्स इंडिया के इक्विटी शेयर में कंपनी के निवेश को 1:1 के अनुपात में ईजी ट्रिप प्लानर्स के इक्विटी शेयर के साथ बदल दिया गया है। ईजी ट्रिप प्लानर्स, ईजी माय ट्रिप ब्रांड के तहत काम करती है। इससे उसने प्रेफेंशियल आधार पर जारी इको होटल्स एंड रिजॉर्ट्स के 10 रुपये प्रति शेयर के 40 लाख इक्विटी शेयर का अधिग्रहण किया है।

2021 में आया आईपीओ: बता दें कि ईजी ट्रिप प्लानर्स आईपीओ को मार्च 2021 में ₹187 के प्राइस बैंड पर लॉन्च हुआ। आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 80 शेयर शामिल थे। इस तरह निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम ₹14,960 (₹187 x 80) निवेश करना था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular