ऐप पर पढ़ें
हाइड्रो पावर की सरकारी कंपनी NHPC के शेयर का भाव महज 40 रुपये है और ब्रोकरेज फर्म ने इसमें अगली 2-3 तिमाही यानी 6-9 महीने के लिए निवेश की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 25 फीसद ज्यादा है। 8 फरवरी को शेयर 40.15 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।
कैसा रहा रिजल्ट: एनएचपीसी के दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 12.59 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 776 करोड़ रहा। हालांकि, टोटल इनकम 2374 करोड़ रुपए से बढ़कर 2691 करोड़ रुपए हो गई।
अब तक कुल 22 बार डिविडेंड का ऐलान
बता दें एनएचपीसी ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ-साथ अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसने 10 रुपये के फेस वैल्यु के आधार पर 14 फीसदी यानी 1.4 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है, जिसके लिए 17 फरवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है। इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2022 में 50 पैसे प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था।
1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी 315% रिटर्न देने वाली यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट नजदीक; 7 महीने पहले आया था कंपनी का IPO
फरवरी 2022 में भी 1.31 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया था। सितंबर 2010 से कंपनी ने अब तक कुल 22 बार डिविडेंड का ऐलान किया है।
ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 41.75 से 42.75 रुपये के रेंज में इस स्टॉक को खरीदें और अगर यह 38 रुपए तक फिसलता है तो इसे निवेश करें। शेयर पर 50.15 रुपये का टारगेट दिया गया है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)