HomeShare Market₹4.27 से ₹2456 पर पहुंचा टाटा का यह शेयर, अब ₹2800 तक...

₹4.27 से ₹2456 पर पहुंचा टाटा का यह शेयर, अब ₹2800 तक पहुंचने की उम्मीद

ऐप पर पढ़ें

Titan Share Tips: टाटा ग्रुप का स्टॉक टाइटन (Titan) ने अपने 1 जनवरी 1999 से अब तक 57424 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं और आने वाले दिनों में यह तगड़ा मुनाफा दे सकता है। ब्रोकरेज कंपनी BNP Paribas ने टाइटन में पैसा लगाने की सलाह दी है और BUY रेटिंग के साथ 2800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

एक लाख बन गए 5.75 करोड़

अगर टाइटन के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो टाटा के इस शेयर का मूल्य 1 जनवरी 1999 को 4.27 रुपये था। सोमवार का यह 2456.30 रुपये पर बंद हुआ था। इस अवधि में इसने 57424.59 फीसद का रिटर्न दिया है। यानी 1 जनवरी 1999 को अगर किसी ने 4.27 पैसे के हिसाब से एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होंगे तो उसका एक लाख रुपया अब 5.75 करोड़ हो गए होंगे। 

टाइटन शेयर प्राइस हिस्ट्री

अगर पिछले 5 दिन के प्रदर्शन की बात करें तो टाइटन ने 4.78 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक महीने में इसके निवेशकों को 1.14 फीसद का नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले छह महीने में भी इसका रिटर्न कुछ खास नहीं रहा। इस अवधि में केवल इसने 0.38 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, यह स्टॉक इस साल अब तक करीब साढ़े चार फीसद टूटा है। हालांकि, पिछले 5 साल में इसने 208 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 2791 रुपये और लो 1825.05 रुपये है।


(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular