ऐप पर पढ़ें
Multibagger penny stock: वैसे तो पेनी स्टॉक में दांव लगाना जोखिमों से भरा होता है लेकिन कभी-कभी कुछ क्वालिटी शेयर ऐसे होते हैं जो कम समय में ही तगड़ा रिटर्न (Stock Return) दे जाते हैं। आज हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं उसने मात्र 5 महीने में ही अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। यह शेयर पल्सर इंटरनेशनल (Pulsar International) का है। कंपनी के शेयर पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशंस से लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहे हैं। बुधवार को इस शेयर में 5% तक की तेजी थी और यह 45.09 रुपये पर बंद हुआ है। आइए जानते हैं डिटेल में…
शेयर प्राइस हिस्ट्री
Pulsar International के शेयर पिछले पांच दिन में 21 पर्सेंट से ज्यादा का मुनाफा दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में Pulsar International के शेयर ने 165% तक का रिटर्न दिया है। महीनेभर में यह शेयर 17 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गया है। पिछले पांच महीने की बात करें तो इसने 1,794.54% का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 2.38 रुपये से बढ़कर 45.09 रुपये पर पहुंच गया है। इस साल YTD की बात करें तो इस जनवरी 2023 से अब तक इसने 1,024.44% का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह 4 रुपये से बढ़कर वर्तमान शेयर प्राइस तक पहुंच गया है। वहीं, सालभर में इस शेयर ने 2,078.26% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इस दौरान 2.07 रुपये से बढ़कर 45.09 रुपये तक आ गया है।
जिस कंपनी को खरीदने से पीछे हटे अडानी, उसके मैनेजमेंट में हुआ बड़ा बदलाव
निवेशकों को तगड़ा मुनाफा
Pulsar International के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने इस काउंटर में एक महीने पहले एक लाख रुपये लगाए होते तो अब यह महीनेभर में ही बढ़कर 2.70 लाख रुपये हो गए होते। वहीं, पिछले पांच महीने में एक लाख का निवेश बढ़कर 23 लाख रुपये होते। इस साल जनवरी में अगर किसी निवेशक ने एक लाख रुपये लगाए होते तो अब तक यह बढ़कर 11.47 लाख रुपये बन जाते।