ऐप पर पढ़ें
टाटा ग्रुप की दिग्गज टेक कंपनी के शेयर आने वाले कुछ ही दिन में आपको मालामाल कर सकते हैं। एनॉलिस्ट 3950 रुपये टारगेट प्राइस के साथ इसमें खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। कुल 28 विश्लेषकों में से 22 ने टीसीएस में खरीदारी की बात कही है, जबकि एक ने होल्ड रखने को कहा है।
टाटा ग्रुप का मालामाल करने वाला यह शेयर लगातार कर रहा कंगाल
अगर टीसीएस के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो सोमवार को यह मामूली गिरावट के साथ 3492 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि, टाटा ग्रुप के इस स्टाक ने पिछले एक महीने में करीब सवा दो फीसद का रिटर्न दिया है। छह महीने में इसका रिटर्न 4 फीसद से ऊपर रहा है। अगर इस साल की बात करें तो यह स्टॉक 7 फीसद से अधिक चढ़ चुका है, वहीं, पिछले एक साल में इसने 6.11 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 3835 रुपये और ले 2926.10 रुपये है।
टीसीएस-इन्फोसिस की बल्ले-बल्ले पर रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान
कैसा रहा TCS का रिजल्ट
TCS के इनकम में 10.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि, मार्जिन बाजार के अनुमान से कम रहा। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मार्जिन 24.5 फीसदी रहा, जो सितंबर तिमाही में 24 फीसदी था। मुनाफे में भी 4 फीसद की बढ़ोतरी हुई है और यह 10846 करोड़ का रहा। जबकि, बाजार का अनुमान 11270 करोड़ का था।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)