ऐप पर पढ़ें
Penny stock: शेयर बाजार में आज एक एनर्जी शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। यह शेयर सुजलॉन एनर्जी का शेयर (Suzlon Energy Ltd Share) का है। कंपनी के शेयरों में आज बुधवार को 14.73% तक की तेजी आई। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 8.10 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, इसका बंद भाव आज का 7.95 रुपये है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बयान के बाद आई है। दरअसल, सुजलॉन एनर्जी ने बीएसई को बताया कि राइट्स इश्यू के तहत बकाया शेयर का भुगतान कर दिया गया है।
कंपनी ने क्या कहा?
सुजलॉन एनर्जी ने बीएसई को बताया कि उसने 2.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 240,00,00,000 शेयर के साथ 1 रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया गया है। ये वो शेयर हैं जिन्हें राइट्स इश्यू के तहत 31 अक्टूबर 2022 को आवंटित किए गए थे। इसके अलावा कंपनी ने स्वतंत्र निदेशक गौतम दोषी को तीन साल के दूसरे कार्यकाल के लिए नियुक्त किया है।
इस शेयर को लेकर बाजार में हड़कंप, आज 20% टूटकर ₹13 पर आ गया भाव, सालभर 88% का नुकसान
पांच साल में 98% तक गिर गया भाव
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 15 साल में यह शेयर 97% तक टूट चुका है। इस दौरान इसकी कीमत ₹390 से (11 जनवरी 2008 का प्राइस) घटकर वर्तमान प्राइस तक आ गया है। यानी पांच साल में एक लाग का निवेश घटकर 1700 रुपये ही रह गया। इस साल YTD में यह शेयर 25.84% टूट गया है। पिछले एक साल में इसमें 7% की गिरावट आई है।
8 रुपये का शेयर बढ़कर ₹290 पर पहुंचा, 3 महीने में ही निवेशकों के 1 लाख हो गए ₹36 लाख
78.28 करोड़ रुपये का हुआ प्रॉफिट
आपको बता दें कि दिसंबर तिमाही में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को डबल मुनाफा हुआ है। इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष (2022-23) की डबल होकर 78.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का खर्च घटा है और इससे लाभ बढ़ा है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 36.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। सुजलॉन एनर्जी का आलोच्य तिमाही में आय 1,615 करोड़ रुपये से घटकर 1,464 करोड़ रुपये रह गई। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च भी घटकर 1,386 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में खर्च 1,573 करोड़ रुपये रहा था।