HomeShare Market₹390 से टूटकर ₹18 पर आ गया यह एनर्जी शेयर, अब कंपनी...

₹390 से टूटकर ₹18 पर आ गया यह एनर्जी शेयर, अब कंपनी जुटाएगी ₹1800 करोड़ फंड, क्या बढ़ेगा भाव?

ऐप पर पढ़ें

Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। कंपनी अब तगड़ा फंड जुटाने जा रही है। खबर के मुताबिक, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए सुजलॉन एनर्जी ₹1,500-₹1,800 करोड़ जुटाने जा रही है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर ₹1,500-₹1,800 करोड़ जुटाने के लिए इस महीने सार्वजनिक बाजार में उतरने की योजना बना रही है। 

कर्ज कम करना चाहती है कंपनी
पवन टरबाइन निर्माता कारोबार को चालू करने के अपने चल रहे प्रयासों के बीच कर्ज को काफी हद तक कम करना चाहता है। दिवंगत तुलसी तांती द्वारा स्थापित टरबाइन निर्माता, अपने जीवनकाल में लोन री-स्ट्रक्चर के दो दौर से गुजर चुकी है। साल 2020 में जब इसके लेंडर्स ने कंपनी के ₹13,000 करोड़ से अधिक के लोन री-स्ट्रक्चर करने का फैसला किया। 2020 से री-स्ट्रक्चर, प्रमोटर पूंजी निवेश और राइट्स इश्यू के माध्यम से कंपनी ने 30 जून, 2023 तक अपने सकल लोन को घटाकर ₹1,806 करोड़ और पॉजिटिव नेट वैल्यू ₹1,297 करोड़ कर दिया है। सुजलॉन योग्य संस्थागत प्लेसमेंट पर निवेश बैंक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के साथ काम कर रहा है। “कंपनी अगस्त की दूसरी छमाही में सौदा शुरू करने की संभावना है। वे क्यूआईपी के लिए घरेलू संस्थागत निवेशकों और पारिवारिक कार्यालयों का उपयोग कर रहे हैं।”

गदर मचाने आ रहा पावर कंपनी का IPO, दांव लगाने टूटे निवेशक, लिस्टिंग के दिन डबल होगा आपका पैसा!

कंपनी के शेयरों का हाल
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज तगड़ी गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 4.40% लुढ़क कर 18.45 रुपये पर आ गए हैं। पिछले छह महीने में यह शेयर 103.80% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस साल YTD में यह शेयर 75.70% का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में यह शेयर 182.28% का रिटर्न दे चुका है। हालांकि, लंबी अवधि में यह शेयर 95 पर्सेंट टूट चुका है। इस दौरान इसकी कीमत 390 रुपये से गिरकर वर्तमान प्राइस तक आ गया है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में अभी तेजी की संभावना बनी हुई है और यह शेयर 25 रुपये तक जा सकता है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular