HomeShare Market₹390 पर जाएगा यह शेयर, 257% का दे चुका है रिटर्न, एक्सपर्ट...

₹390 पर जाएगा यह शेयर, 257% का दे चुका है रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह 

ऐप पर पढ़ें

Stock to buy: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को PNC इंफ्राटेक लिमिटेड (PNC infratech limited share) के शेयर में बड़ी गिरावट आई। हालांकि, बीते कई साल में निवेशकों को इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस शेयर पर एक्सपर्ट को काफी भरोसा है। ब्रोकिंग फर्म शेयरखान ने इस शेयर के लिए बाय की रेटिंग दी है। मतलब ये है कि खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए ₹390 का टारगेट प्राइस तय किया है।

52 हफ्ते के हाई से कितना नीचे
PNC इंफ्राटेक लिमिटेड पिछले आठ सालों में 257.60 प्रतिशत बढ़ा है। यदि आप मौजूदा शेयर की कीमत को देखते हैं, तो स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर ₹354.55 से 18 प्रतिशत नीचे है। बता दें कि ₹354 के स्तर पर शेयर ने 3 फरवरी 2023 को टच किया था। मिडकैप स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹219 से 29.91 प्रतिशत की रिकवरी कर चुका है। 20 जून 2022 को शेयर ने इस स्तर को टच किया था।

हर शेयर पर 40% का मुनाफा, सरकारी कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, एक्सपर्ट बुलिश- ₹125 का दिया टारगेट

कंपनी के शेयरों का हाल
PNC इंफ्राटेक लिमिटेड के शेयर ने एक हफ्ते में 2.51 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है। एक महीने में निवेशकों को 14.92 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न मिला है। तीन महीने और छह महीने की अवधि में निवेशकों को 3 प्रतिशत तक का नुकसान हुआ है। हालांकि, 1, 2 और 3 साल की अवधि में निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न मिला है। 

 अमेरिकी बैंक डूबने से भारतीय बाजार में भूचाल, 217 शेयर 52 हफ्ते के लो पर, निवेशकों के डूबे ₹4.38 लाख करोड़

कंपनी का आउटलुक
वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी सालाना आधार पर 10-15% की राजस्व वृद्धि का लक्ष्य रखती है। कंपनी को FY23 और FY2024 में ₹8000-10000 करोड़ के ऑर्डर फ्लो का अनुमान है। हालांकि, परियोजनाओं के क्रियान्वयन में देरी से नेट इनकाम प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है। वहीं, बढ़ी हुई ब्याज दरें, कमोडिटी की कीमतें और लिक्विडिटी में कमी जोखिम हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular