ऐप पर पढ़ें
Stock Crash: एनर्जी कंपनी सुजलॉन को जुनिपर ग्रीन एनर्जी (Suzlon Energy Ltd share) से 69.3 मेगावॉट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है। कंपनी के मंगलवार को बयान में कहा कि यह परियोजना गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में स्थित है और इसके 2024 में चालू होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर आज 3% गिरकर 8.08 रुपये पर बंद हुए हैं।
कंपनी ने क्या कहा?
बयान के अनुसार, ”सुजलॉन समूह ने आज जुनिपर ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से 69.3 मेगावॉट पवन ऊर्जा परियोजना के विकास के लिए तीन मेगावॉट उत्पाद श्रृंखला का दूसरा ऑर्डर हासिल किया है।” हालांकि, कंपनी ने इस ठेके की राशि का खुलासा नहीं किया है।
सुजलॉन समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) जे पी चलसानी ने कहा, ”हमें जुनिपर ग्रीन एनर्जी से पहले ऑर्डर और तीन मेगावॉट श्रृंखला के दूसरे ऑर्डर की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है।” सुजलॉन हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर के साथ 3.15 मेगावॉट की रेटेड क्षमता वाले 22 पवन टर्बाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेगी।
₹5 का शेयर बना रॉकेट, खरीदने की मची होड़, एक ही दिन में 20% उछला भाव, निवेशक गदगद
क्या है डील
करार के तहत सुजलॉन पवन टर्बाइन (उपकरणों की आपूर्ति) की आपूर्ति करेगी और परियोजना का निर्माण और उसे चालू करने का काम करेगी। परियोजना चालू होने के बाद सुजलॉन इसका रखरखाव भी करेगी।
20% चढ़कर रिकॉर्ड भाव पर पहुंचा यह शेयर, कंपनी बांटेगी हर शेयर पर ₹5 का डिविडेंड
शेयरों का हाल
कंपनी के शेयर पिछले कुछ समय से लगातार गिर रहे हैं। यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई 379 रुपये से 98% तक टूटकर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। YTD में यह शेयर 24.30% टूट चुका है। पिछले एक साल में यह शेयर 16.41% लुढ़क चुका है। इसका 52 वीक लो प्राइस 5.43 रुपये और 52 वीक का हाई प्राइस 12.19 रुपये है।