ऐप पर पढ़ें
Suzlon Energy Share: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच कुछ पेनी स्टॉक्स को खरीदने की होड़ मची हुई है। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) का है। रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी के स्टॉक में बुधवार को कारोबार के दौरान 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। कंपनी के शेयर 8.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इस तेजी की वजह कंपनी को मिला एक ऑर्डर है।
ऑर्डर की डिटेल
सुजलॉन एनर्जी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे वाइब्रेंट एनर्जी से 99 मेगावॉट की विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए 33 विंड टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के FY25 तक चालू होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के जरिए 307 हजार घरों को बिजली मुहैया कराई जा सकती है। वहीं, हर साल 2.92 लाख टन CO2 उत्सर्जन पर अंकुश लगाई जा सकती है। कंपनी के मुताबिक सुजलॉन एनर्जी विंड टर्बाइनों की आपूर्ति करेगी। इसके अलावा निर्माण और कमीशनिंग सेवाओं के साथ-साथ व्यापक संचालन और रखरखाव का काम किया जाएगा।
सुस्त पड़े अडानी के इस शेयर ने दिया 989% का रिटर्न, कंपनी का है तगड़ा प्लान, आपने लगाया दांव?
शेयर का परफॉर्मेंस
सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने निवेशकों को तीन साल की अवधि में 260% तक का रिटर्न दिया है। हालांकि, लॉन्ग टर्म में इस शेयर पर दांव लगाने वाले निवेशकों को नुकसान हुआ है। जनवरी 2008 में यह शेयर 375 रुपये पर था, जो अब 9 रुपये से भी नीचे है। मतलब यह कि 14 साल की अवधि में यह शेयर 98 प्रतिशत तक टूट चुका है। इस शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर 5.43 रुपये का है। 28 जुलाई 2022 को शेयर ने इस स्तर को टच किया था। वहीं, 20 दिसंबर 2022 को शेयर की कीमत 12.19 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। मार्केट कैप 10,258.28 करोड़ रुपये है।
₹119 पर जाएगा यह शेयर, कंपनी को तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 100% का डिविडेंड भी मिलेगा
कंपनी का रिजल्ट
सुजलॉन एनर्जी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी नहीं किए हैं। हालांकि, दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 910.77 करोड़ रुपये रहा। इस तिमाही में कंपनी को 88.24 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 14.50 प्रतिशत की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 85.50 प्रतिशत की है।