ऐप पर पढ़ें
दिसंबर तिमाही के बाद एक एनर्जी शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। यह शेयर सुजलॉन एनर्जी का शेयर (Suzlon Energy Ltd Share) है। शुक्रवार के कारोबारी दिन में 3% से अधिक चढ़ गया था। कंपनी के शेयरों में यह तेजी तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली है। दरअसल, कंपनी को दिसंबर तिमाही में डबल मुनाफा है। पिछले पांच साल में यह शेयर 97% तक टूट चुका है। इस दौरान इसकी कीमत ₹355 से घटकर 8.40 रुपये पर आ गया है।
78.28 करोड़ रुपये का हुआ प्रॉफिट
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष (2022-23) की तीसरी दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 78.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कम खर्च से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने हाल में यह जानकारी दी है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 36.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। सुजलॉन एनर्जी का आलोच्य तिमाही में आय 1,615 करोड़ रुपये से घटकर 1,464 करोड़ रुपये रह गई। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च भी घटकर 1,386 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में खर्च 1,573 करोड़ रुपये रहा था।
2 बोनस शेयर मिलते ही 1 लाख बन गया ₹1.57 करोड़, अचानक निवेशकों की बदली किस्मत
कंपनी ने क्या कहा?
सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने एक अलग से बयान में कहा, ”वर्ष 2023 की शुरुआत महत्वपूर्ण नीतिगत घोषणाओं के साथ पवन ऊर्जा क्षेत्र के लिए अत्यधिक उत्साहजनक रही है। भारतीय पवन ऊर्जा बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने की राह पर है।”